‘सनातन को समाप्त करने वाला मिट जाएगा’:जगद्गुरु रामभद्राचार्य

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com)  तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने सनातन धर्म का विरोध करने वालों पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, “इतिहास गवाह है कि जो भी सनातन धर्म को समाप्त करना चाहा वह इतिहास से ही मिट गया है। यही हाल होगा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदय निधि स्टालिन का। CM के बेटे ने सनातन धर्म को नीचा गिराने और खत्म करने की बात कही है। इससे साबित होती है कि वह तुच्छ मानसिकता का और अज्ञानी है, जिसे सनातन धर्म के बारे में जानकारी नहीं है। वह इतिहास से मिट जाएगा।”

जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा, “जिस तरह से स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदुओं और सनातन पर हमेशा कटाक्ष किया और मिट गए, ठीक वही हाल उदय निधि का भी होगा। रामभद्राचार्य मुंबई से प्रयागराज एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। यहां वह दैनिक भास्कर से बातचीत में देशवासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई भी दी। प्रयागराज से वह चित्रकूट के लिए रवाना हो गए।

कौन बचेगा यह 2024 का चुनाव बताएगा
रामभद्राचार्य ने कहा, “ध्रुवीकरण हो चुका है। देश में 2024 का लोकसभा चुनाव बताएगा कि धर्मावलंबी जीतेंगे या सनातन धर्म के विरोधी। उन्होंने दावा किया कि सनातन धर्म के विरोधी हारेंगे और सनातन धर्मावलंबी जीतेंगे। एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में प्रयागराजवासियों ने माला पहना कर उनका स्वागत किया। किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर और उत्तर प्रदेश किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य कौशल्यानंद गिरी (टीना मां), अभिषेक तिवारी एडवोकेट समेत अन्य लोगों ने उनका आशीर्वाद लिया।”

रामभद्राचार्य बोले- मोदी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे
पिछले सप्ताह जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने 2024 में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि 2024 लोकसभा चुनाव के नतीजे अच्छे ही आएंगे। विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA की तुलना कौरवों से करते हुए कहा था कि 2024 में पांडवों और कौरवों के बीच लड़ाई होगी, लेकिन जीत पांडवों की ही होगी। वहीं अयोध्या के बाद ज्ञानवापी और मथुरा के श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद को लेकर स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि दोनों ही मामलों में हिंदुओं की ही विजय होगी।