(www.arya-tv.com) BBAU लखनऊ , राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा24 मार्च से आयोजित विशेष शिविर का समापन 31 मार्च को हुआ । शिविर के दौरान स्वयंसेवकों द्वारा योग, आसन, वृक्षारोपण, नुक्कड़ नाटक, सड़क सुरक्षा, नशा मुक्ति संबंधी सर्वे और कार्यक्रमों का आयोजन औरंगाबाद, जागीर / खालसा इत्यादि जगहों पर किया गया। शिविर के समापन समारोह में स्वयंसेवकों ने अपने- अपने अनुभवों को साझा किया और बताया कि राष्ट्र भक्ति ही उनका सर्वोपरि लक्ष्य है ।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. विवेकानंद नायक ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया और राष्ट्र के प्रति उनके कर्तव्यों और सेवाओं के लिए सभी को प्रेरित किया। बीबीएयू के कुलपति आचार्य संजय सिंह ने सभी स्वयंसेवकों व आयोजन मंडल के सदस्यों को बधाई दी और कहा कि विश्वविद्यालय में समय- समय पर इस प्रकार के शिविर का आयोजन किया जाना चाहिए , ताकि विद्यार्थियों में समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व का भाव बढ़े। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. पवन कुमार चौरसिया ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविरों के आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं में “हम नहीं, पहले आप ” की भावना का विकास करना है। जिससे कि सामाजिकता को बढ़ावा मिले | संपूर्ण शिविर के आयोजक डॉ० प्रणव कुमार आनंद ने अपने विचार रखते हुए कहा कि ऐसे शिविर समाज से जुड़ने का स्वर्णिम अवसर प्रदान करते हैं जो कि स्वयंसेवकों के समग्र विकास के लिए आवश्यक है। डॉ. तरुणा ने शिविर में स्वयंसेवकों की भागीदारी की सराहना की और उन्हें आगे भी इसी उत्साह के साथ समाज के लिए कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में स्वयंसेवकों साथ डॉ बेचालाल भी उपस्थित रहे।