(www.arya-tv.com) बरेली में राइस मिल के चौकीदार को बंधक बनाकर बदमाशों ने लूट कर ली। 3 लाख रुपए का सामान समेट कर फरार हो गए। पहले पुलिस मामले को दबाने में लगी। बाद में एसपी देहात और एसएसपी को सूचना दी गई। पूरे मामले में पुलिस ने चौकीदार से घटना की जानकारी ली।
रात में राइस मिल में था चौकीदार
बरेली के देहात इलाके में नवाबगंज के दयालपुरा कस्बा के रहने वाले फरमान खान ने बताया कि उसकी गरगइया में एक राइस मिल है। रात में 55 साल की उम्र का चौकीदार प्रेम गिरी ड्यूटी पर रहता है। गुरुवार देर रात चार लोग राइस मिल में घुस गए। चौकीदार ने आवाज लगाई तो एक बदमाश ने धमकाते हुए चुप रहने के लिए कहा।
जिसके बाद बदमाशों ने चौकीदार को बंधक बना दिया। ऊपर से खाली बोरियां डाल दी। जिसके बाद बदमाश अंदर टाटा मैजिक लेकर पहुंचे। वहां ताले तोड़कर कमरो में रखे 3 बैट्री, इन्वेर्टर, एक गाड़ी से भी सामान चोरी किया है। करीब आधा घंटे में बदमाश वहां कीमती सामान को टाटा मैजिक में भरकर फरार हो गए।
पुलिस मामले को दबाने में लगी रही
पुलिस पूरे मामले को दबाने में लगी रही। उसके बाद मामले की सूचना एसएसपी प्रभाकर चौधरी को दी। पुलिस ने पहले बताया कि राइस मिल में चोरी है, लेकिन बाद में बताया कि चौकीदार भी मौजूद था और बदमाशों ने लूट की है। राइस मिल के मामले ने पुलिस अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। करीब 3 लाख रुपये का सामान बदमाश ले गए। पूरे मामले में एसएसपी ने नवाबगंज इंस्पेक्टर को घटना के खुलासे के निर्देश दिए हैं। राइस मालिक ने नवाबगंज थाने में घटना की तहरीर दी है।