(www.arya-tv.com) आगरा में बदमाशों ने एक कंटेनर के चालक को कोल्ड ड्रिंक में नशे की गोली मिलाकर बेहोश कर दिया। कंटेनर में रखे हुए मोबाइल और पर्स के साथ ही कंटेनर के चार टायर और एक रिम लेकर फरार हो गए। बदमाश कंटेनर के ड्राइवर को नाले में फेंक गए। जब लोगों ने सुबह चालक को नाले में पड़ा देखा तब इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरा की फुटेज देख बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
उन्नाव जिले के तारागडी निवासी राजेश सिंह कंटेनर चलते हैं। राजेश वाराणसी में माल उतार कर लौट रहे थे। उन्हें हरियाणा के गुरुग्राम जाना था। राजेश के साथ एक चालक और था। लेकिन वह किसी काम की वजह से उन्नाव में ही उतर गया। जिसके बाद राजेश आगे के लिए चल दिया।
मंगलवार सुबह शाहदरा स्थित एक नाले में राजेश बेहोश पड़े हुए मिले। राहगीरों ने जब राजेश को नाले में देखा तो उन्हें बाहर निकाला और इस घटना की जानकारी क्षेत्रीय पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
जिस नाले में राजेश को बेहोश स्थिति में लोगों ने देखा। इस नाले के पास एक कंटेनर भी खड़ा हुआ था। लेकिन उस कंटेनर के आगे और पीछे के दो दो टायर गायब था। पूरा कंटेनर जैक पर खड़ा हुआ था। पुलिस ने राजेश को बेहोशी की अवस्था में एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर करके कंटेनर मलिक को सूचना दे दी।
पुलिस की शुरुआती जांच पड़ताल में जानकारी मिली कि राजेश के साथ इस घटना को अंजाम करने वाले बदमाश कंटेनर की एक रिम, 1 लाख का सामान, चालक का मोबाइल और पर्स भी ले गए हैं।
थाना प्रभारी एत्मादुद्दौला द्वारा राजकुमार ने बताया कि सोमवार रात को कैलाश मेले की वजह से कुबेरपुर से वाहनों का डायवर्जन किया गया था। राजेश ने कुबेरपुर पर कंटेनर खड़ा कर दिया और डायवर्जन हटने का इंतजार करने लगा। इसी दौरान उसने एक जगह से कोल्ड ड्रिंक खरीद कर पी ली। उसके बाद से ही उसे होश नहीं रहा। शायद राजेश को कोल्ड ड्रिंक में नशे की दवा मिलकर पिलाई गई थी। इसी वजह से वह बेहोश हो गया। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी देखे जा रहे हैं। जिससे बदमाशों का सुराग मिल सके।