मंत्री मैडम से बहुत है नाराज, कानूनगो ने मांगी रिश्वत

Kanpur Zone UP

कानपुर(www.arya-tv.com) सरसौल के नर्वल में कानूनगो शिवकिशोर तिवारी के खिलाफ दर्ज भ्रष्टाचार के मुकदमे की जांच सीओ सदर ऋषिकेश सिंह करेंगे। सीओ सदर ने मुकदमे के वादी तहसीलदार नर्वल अमित गुप्ता से वायरल ऑडियो व वीडियो मांगे हैं।

सीओ ने बताया कि ऑडियो व वीडियो जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजे जाएंगे। बताया जा रहा है कि नर्वल कानूनगो के रिश्वत मांगने के वायरल ऑडियो में निशाने पर एसडीएम को रखा गया था। वायरल ऑडियो में कानूनगो व चकेरी क्षेत्र निवासी व्यापारी नेता महेश वर्मा की बात साफ सुनी जा सकती है जिसमें व्यापारी नेता कह रहा है कि मैडम का बाजा बजना तो तय है।

एक कैबिनेट मंत्री का नाम लेते हुए व्यापारी नेता कह रहा है कि वो मैडम से बहुत नाराज हैं। व्यापारी यह भी कह रहा है कि मंत्री ने फोन कर मैडम को बहुत डांटा है। ऑडियो में व्यापारी नेता मंत्री प्रतिनिधि का भी बार बार नाम ले रहा है। कह रहा है कि सुरेन्द्र भैया की फाइल भी नहीं हुई है।

नर्वल तहसील के नौगवां गांव की अनुसूचित जाति के व्यक्ति की जमीन का लैंडयूज चेंज कराने के संबंध में लेनदेन की बात के वायरल वीडियो को लेकर तरह-तरह की चर्चा है। वीडियो में कानूनगो और सत्ताधारी पार्टी से जुड़े एक व्यापारी नेता की बातचीत में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना का जिक्र आने से मामला और भी गंभीर हो गया है।