गोरखपुर में होने वाली ये घटनाएं महज इत्तेफाक नहीं… बल्कि अहम रणनीति का हिस्सा

# ## UP

(www.arya-tv.com) CM योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। पहली बार योगी विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। ये भी पहली बार ही होने जा रहा है कि देश के गृह मंत्री अमित शाह किसी विधानसभा चुनाव के नामांकन में शामिल होंगे।

गोरखपुर में होने वाली ये घटनाएं महज इत्तेफाक नहीं… बल्कि अहम रणनीति का हिस्सा हैं। इस पावर शो में केंद्रीय मंत्री एवं यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहेंगे। दिग्गज नेता जनता से मुखातिब भी होंगे।

कुछ महीने पहले तैयार किया था एक प्लान 

भाजपा ने यूपी को जीतने के लिए कुछ महीने पहले एक प्लान तैयार किया था। यूपी को क्षेत्रवार बांटकर तीन बड़े नेताओं को इसकी जिम्मेदारी दी गई थी। गृहमंत्री अमित शाह को बृज क्षेत्र और पश्चिम का प्रभारी बनाया गया। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को अवध और काशी क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई।

पूर्वांचल की जिम्मेदारी जेपी नड्डा की

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा को गोरखपुर और कानपुर क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया। जाहिर है इस बंटवारे के तहत पूर्वांचल की जिम्मेदारी जेपी नड्डा की है। हालांकि, आज योगी के नामांकन में अमित शाह का मौजूद रहना, यह बताने के लिए काफी है कि पूर्वांचल भाजपा के लिए कितना मायने रखता है।

 इतिहास को दोहराना चाहती है भाजपा

 पूर्वांचल में साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज की थी। पार्टी एक बार फिर उस इतिहास को दोहराना चाहती है। अमित शाह भी पूर्वांचल को संदेश देने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते। योगी के नामांकन में मौजूद रहकर और सभा को संबोधित कर अमित शाह पार्टी के पूर्वी किले को अजेय रखने की कोशिश करेंगे।