महापौर ने राजाबिजली पासी द्वितीय वार्ड में 11.60 करोड़ की सड़को का शिलान्यास किया

Lucknow
  • महापौर सुषमा खर्कवाल ने 11.60 करोड़ की सड़कों के निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
  • मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत बनाई जा रही हैं  सड़कें

लखनऊ: मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत नगर निगम द्वारा शहर में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में लगातार कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को महापौर सुषमा खर्कवाल ने राजाबिजली पासी द्वितीय वार्ड में 11.60 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 7 सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

महापौर ने कहा कि सड़कें विकास की धड़कन हैं, और हम इसे निरंतर जारी रखेंगे। उन्होंने आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत किए जा रहे इन विकास कार्यों से क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा होगी और जलभराव जैसी समस्याओं से राहत मिलेगी।

शिलान्यास किए गए 7 प्रमुख विकास कार्य:

1. बसंत बिहार से अपूर्वा नगर मोड़ तक आरसीसी नाली और सड़क निर्माण

2. सुलभ हॉस्पिटल से शेरिन लॉन तक नाली व सीसी रोड निर्माण

3. ठाकुर मंदिर से रामकिशोर गोमतीवाल, विजय वर्मा के मकान तक नाली और आरसीसी सड़क निर्माण

4. शाहीनपुरवा पानी टंकी से महबूबनगर तिराहे तक सीसी रोड निर्माण

5. रामगोल सिंह के घर से मोगू, सुनील, हरकेश व स्थायीदार, पाटा, बजरंग सिंह तक नाली और सीसी रोड निर्माण

6. हनुमान पाल से गुड्डू पाल, बहादुर लोधी और रामबिलास तक नाली व सीसी रोड निर्माण

7. छोटेलाल के मकान के सामने से रमेश लोधी व अमनगढ़ तक नाली व सीसी रोड निर्माण

  • शिलान्यास कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति

इस अवसर पर स्थानीय पार्षद श्रीमती पिंकी रावत, पार्षद रंजीत सिंह , पार्षद सौरभ सिंह मोनू, पार्षद प्रतिनिधि लवकुश, पूर्व प्रधान बिजनौर गुरुदेव माली, पूर्व प्रधान नटकुर पवन सिंह, पूर्व जिला उपाध्यक्ष राम सिंह लोधी सहित नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी, स्थानीय नागरिक एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

महापौर ने सभी नागरिकों को आश्वस्त किया कि नगर निगम तेजी से विकास कार्यों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है और मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत शहर के हर वार्ड में विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा।