(www.arya-tv.com) बारिश ने अगर कोई बाधा नहीं पहुंचाई तो मंगलवार से लखनऊ में एक बार क्रिकेट देखने को मिलेगा। इकाना स्टेडियम में सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी खेला जाएगा। 11 से 22 अक्टूबर तक लखनऊ में बंगाल, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, सिक्किम और तमिलनाडु की टीमें खेलेंगी।
इसमें कई चेहरे आपको आईपीएल में खेलते दिख चुके हैं। इसमें तमिलनाडु के टी नटराजन, संदीप वॉरियर और वरुण चक्रवर्ती जैसे सितारे दिखेंगे। हालांकि यूपी की टीम अपने सभी मुकाबले जयपुर में खेलेगी। इसकी वजह से लखनऊ में लोग क्रिकेट नहीं देख पाएंगे। मंगलवार को पहला मुकाबला बंगाल और झारखंड के बीच खेला जाएगा।
ए और बी पिच पर होगा मैच
सभी मैच स्टेडियम के ए और बी पिच पर होगा। एक दिन में 3 मैच होंगे। दो मैच दिन में और एक मैच दुधिया रोशनी में होगा। सुबह 11 बजे से मैच शुरू हो जाएगा। यूपी की टीम अपना पहला मैच 12 अक्टूबर को जयपुर में त्रिपुरा की टीम से खेलेगी।
टीम इंडिया के लिए खुलेंगे रास्ते
इस लीग में अच्छा खेलने वालों को टीम इंडिया में खेलने का मौका मिल सकता है। उसके अलावा वह आईपीएल में होने वाली निलामी के लिए भी अपनी दावेदारी मजबूत कर सकते हैं। भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविण पहले ही कह चुके हैं कि अब टीम में चयन के लिए आईपीएल नहीं बल्कि, घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा खेलना आवश्यक होगा। यही वजह है कि 100 टेस्ट मैच खेल चुके ईशांत शर्मा भी इस टूर्नामेंट में अपनी किस्मत अजमाने के लिए उतर रहे हैं।
टीमें :
बंगाल
अभिमन्यू एश्वरन (कप्तान), अभिषेक दास, अभिषेक पोरेल, आकाश दीप, आकाश घटक, ऋतिक चटर्जी, सुदीप कुमार घरामी, करन लाल, रनजोत खैरा, सयान मंडल, मुकेश कुमार, अग्निव पान, ईशान पोरेल, प्रदीप्ता प्रमाणिक, गीत पुरी, रवि कुमार, ऋत्विक राय चौधरी, शाहबाज अहमद और सुजीत यादव।
झारखंड
विराट सिंह (कप्तान), शाहबाज नदीम, बालकृष्ण, आयुष भारद्वाज, सुप्रियो चक्रवर्ती, कुमार देवब्रत, पंकज कुमार, के कुशाग्र, मनीषी, नाजिम सिद्दीकी, राजनदीप सिंह, अनुकूल राय, राहुल शुक्ला, सूरज कुमार, विवेकानंद तिवारी, विकास सिंह।
छत्तीसगढ़
हरप्रीत सिंह (कप्तान), शुभम अग्रवाल, शशांक चंद्राकर, लविन कोस्टर, गगनदीप सिंह, अमनदीप सिंह, सौरभ माजूमदार, अजय मण्डल, ऐश्वर्य मौर्या, पंकज कुमार राव, रवि किरन, ऋषभ तिवारी, सुमित रुईकर, शाबान खान, शशांक सिंह, प्रतीक यादव, मयंक यादव
ओडिशा
अभिषेक राउत (कप्तान), अंशुमान रथ, जयंता बेहरा, सुजीत लेंका, समीर मोहंती, राकेश पटनायक, देबब्रत प्रधान, सूर्याकांत प्रधान, राजेश मोहंती, शुभ्रांशु सेनापति, शांतनु मिश्रा, तरनी सा।
सिक्किम
आकाल ल्यूटिल, अंकुर मलिक, मंडूप भूटिया, नीलेश लामीचने, ली यांग, मो. सपतुल्ला, नूसुन तमांग, पंकज रावत, अनवेश शर्मा, अनिल सुब्बा, सुमित सिंह, पलजोर तमांग, आशीष थापा।
तमिलनाडु
बाबा अपराजित (कप्तान), अजितेश, मुरुगन अश्विन, सी हरि निशांत, टी नटराजन, रवि श्रीनिवासन, बी साई सुदर्शन, संदीप वारियर, संजय यादव, शाहरुख खान, मनिमारन सिद्धार्थ, रघुपति सिलाम्ब्रासन, सुरेश कुमार, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर।
लखनऊ में होने मैच तारीख के अनुसार
11 अक्टूबर : बंगाल बनाम झारखंड, छत्तीसगढ़ बनाम तमिलनाडु, ओडिशा बनाम सिक्किम
12 अक्टूबर : ओडिशा बनाम तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ बनाम झारखंड, चंडीगढ़ बनाम सिक्किम
14 अक्टूबर : बंगाल बनाम ओडिशा, सिक्किम बनाम तमिलनाडु, चंडीगढ़ बनाम झारखंड
16 अक्टूबर : बंगाल बनाम तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ बनाम सिक्किम, चंडीगढ़ बनाम ओडिशा
18 अक्टूबर : बंगाल बनाम सिक्किम, झारखंड बनाम तमिलनाडु, चंडीगढ़ बनाम छत्तीसगढ़ 20 अक्टूबर : बंगाल बनाम छत्तीसगढ़, चंडीगढ़ बनाम तमिलनाडु, झारखंड बनाम ओडिशा 22 अक्टूबर : बंगाल बनाम चंडीगढ़, झारखंड बनाम सिक्किम, छत्तीसगढ़ बनाम ओडिशा
जयपुर में यूपी की टीम यह होंगे शामिल
करण शर्मा (कप्तान), प्रिंस यादव (गाजियाबाद), अक्षदीप नाथ (लखनऊ), रिंकू सिंह (अलीगढ़), प्रियम गर्ग, समीर चौधरी, समीर रिजवी, हरदीप सिंह, कार्तिक त्यागी (सभी मेरठ), आर्यन जुआल, शिवम शर्मा, शिवा सिंह (सभी मुरादाबाद), दिव्यांश जोशी, शिवम मावी (दोनों नोएडा), यश दयाल (प्रयागराज)।