बरेली के बाजारों नेे किया लोगों को आकर्षित, भगवान श्रीकृष्ण के मंदिर की सजावट ​हुई पूर्ण

Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) लड्डू गोपाल का जन्मदिन मनाने के लिए उत्साहित बाजार शनिवार को दिनभर गुलजार रहे। कान्हा के लिए विभिन्न डिजाइन की पोशाकों के साथ इस बार बेहतरीन मोर मुकुट, मुरली, हस्तनिर्मित सिंहासन, झूले और उनके खेल के सामान बाजार में हैं। लोगों ने श्रीकृष्ण के श्रृंगार के सामान के साथ उनको प्रिय सभी चीजें खरीदीं। मंदिर भी जन्माष्टमी को लेकर रोशनी में नहाए नजर आए।

कोरोना संक्रमण का प्रकोप कम होने के चलते इस बार भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की रौनक बाजार में देखते ही बन रही है। सोने और चांदी के पानी चढ़े झूले व पालने लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। शहर के प्रमु़ख मंदिरों के साथ ही गलियों के मंदिर भी रंग-बिरंगी लाइटों से जगमग हो रहे हैं। राजेंद्र नगर स्थित बांके बिहारी मंदिर के पुजारी राम अवध मिश्रा बताते हैं कि शाम सात बजे से ही भगवान के दीदार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो जाती है। पिछले साल कोरोना की वजह से आयोजन नहीं हो सका था लेकिन, इस बार धूमधाम से ठाकुर जी का जन्मदिन मनाया जाएगा। माडल टाउन स्थित मनोकामना मंदिर के पुजारी सुनील ने बताया कि सोमवार को होनी वाली श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए मंदिर की सजावट के साथ सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

हालांकि, पिछले वर्ष की तुलना इस वर्ष अच्छी खरीदारी हो रही है। बाजार पूरी तरह से जन्माष्टमी की खरीदारी के लिए सज गया है।

कविता बाबा, विक्रेता पहली बार लड्डू गोपाल के लिए मथुरा-वृंदावन से साज-सज्जा के साथ ही उनके मनोरंजन के सामान भी आए हैं। जो लोगों को काफी लुभा रहे हैं।