बीकेटी में बिक रहे थीम वाटर पार्क के फर्जी पास:पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)  बीकेटी में निजी थीम वाटर पार्क के अवैध तरीके से फर्जी पास और मेम्बरशिप कार्ड बेचने वाला पकड़ा गय। शनिवार को थीम वाटर पार्क के मैनेजर ने इटौंजा थाना प्रभारी को लिखित तहरीर दी है। वहीं इटौंजा थाना प्रभारी ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

बख्शी का तालाब क्षेत्र के इटौंजा थाना इलाके के अकडरिया गांव में स्थित निलांश थीम वाटर पार्क के फर्जी पास और मेम्बरशिप कार्ड अवैध तरीके से मिलने की जानकारी वाटर पार्क के मालिक संदीप श्रीवास्तव के पास आ रही थी। शनिवार को वाटर पार्क के मैनेजर गोपी नाथ यादव ने हनुमान मंदिर के पास चाट का ठेला लगाने वाले विशाल को फर्जी पास और मेम्बरशिप कार्ड बेचते हुए देख लिया। वाटर पार्क के मैनेजर गोपी नाथ यादव ने इस संबंध में शनिवार को इटौंजा थाना में लिखित तहरीर दी। मैनेजर ने तहरीर में बताया कि अवैध तरीके से निलांश थीम वाटर पार्क के पासेज एवं मेम्बरशिप कार्ड डिस्काउंट पर ग्राहकों को गुमराह कर बेच जा रहा है। जिसके चलते टिकट ग्राहकों से परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

लखनऊ जिला क्षेत्र में डिस्काउंट ऑफर और मेम्बरशिप कार्ड जारी नहीं किए गए हैं। ‌वहीं अन्य जिलों में इसे ब्राइट एडवरटाइजिंग कम्पनी को अथराईज किया गया है। जो डिस्काउंट कूपन और मेम्बरशिप कार्ड जारी करता है। बाकी किसी को भी अथराईज नहीं किया है। इस संबंध में वाटर पार्क के मैनेजर गोपी नाथ यादव ने बताया कि वाटर पार्क के टिकट काउंटर पर अक्सर ग्राहक टिकट के डिस्काउंट को लेकर बहस करते थे। जिसके चलते अन्य ग्राहक संदिग्ध हो जाते थे और बड़ी परेशानी होती थी। वहीं इटौंजा थाना प्रभारी दिनेश कुमार तिवारी ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।