साउथ के मेगास्टार रजनीकांत का जादू एक बार फिर चल गया है, एक्टर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जेलर’ का ट्रेलर आउट

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)  मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जेलर’ का ट्रेलर आउट हो गया है। साउथ के मेगास्टार रजनीकांत एक बार फिर अपने अंदाज से फैन्स को इम्प्रेस करने में कामयाब साबित हुए हैं। फिल्म में रजनीकांत के साथ राम्या कृष्णन दिखाई दे रही हैं। दर्शक इस जोड़ी पर भर-भर कर प्यार बरसा रहे हैं। फिल्म जेलर का ट्रेलर धमाकेदार और जबरदस्त एक्शन से भरपूर है।

जेलर के किरदार में रजनीकांत बहुत दमदार लग रहे हैं। फैन्स उनके स्टाइल पर जान लुटा रहे हैं। जेलर 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. राम्या कृष्णन फिल्म में रजनीकांत की पत्नी हैं। फिल्म में जैकी श्रॉफ, तमन्ना भाटिया, शिव राजकुमार, सुनील, योगी बाबू, जैसे कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। तमन्ना भाटिया का डांस नंबर कावाला अभी से हिट हो गया है। फिल्म में मोहनलाल का कैमियो रोल भी है।

फिल्म में जैकी श्रॉफ को विलेन के रोल में देखा जा सकता है। जैकी श्रॉफ को रजनीकांत का रियल रूप पता है। इस जानकारी का फायदा उठाकर वह कैसे मुथुवेल को मजबूर करता है फिर वह किस तरह उसे धूल चटाता है, यह देखना वाकई में अपने आप में दिलचस्प होने वाला है।