(www.arya-tv.com)बॉलीवुड की पॉपुलर कास्टिंग डायरेक्टर सहर अली लतीफ का सोमवार को मुंबई में निधन हो गया। ‘द लंच बॉक्स’ और ‘दुर्गामती’ जैसी कई फिल्मों में कास्टिंग कर चुकीं सहर की दोनों किडनी फेल हो गई थीं। इसके बाद उन्हें लिलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका निधन हो गया। सहर के निधन की खबर सामने आने के बाद से ही कई बॉलीवुड सेलेब्स और डायरेक्टर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
इंफेक्शन के कारण सहर की दोनों किडनी हो गई थीं खराब
‘मस्का’ की डायरेक्टर उधवानी ने कहा, “सहर को आठ दिन पहले किडनी फेल होने के कारण लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कुछ इंफेक्शन था, जिससे दोनों किडनी खराब हो गई थी। उसे एंटीबायोटिक्स दिया जा रहा था और वो ठीक हो रही थी। हालांकि, अस्पताल में इलाज के दौरान उसे कार्डियक अरेस्ट हुआ और उसका निधन हो गया।” ‘मस्का’ में सहर ने कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर काम किया था।
कई सेलेब्स ने सहर के निधन पर शोक व्यक्त किया
राजकुमार राव, हुमा कुरैशी, अनुराग कश्यप, हर्षवर्धन कपूर, सान्या मल्होत्रा, नोरा फतेही, मसाबा गुप्ता, मानवी गगरू, शिबानी दांडेकर, रोहित सर्राफ, मिलाली पालकर, निमरत कौर और मुकेश छाबड़ा जैसी कई बॉलीवुड हस्तियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर सहर की मौत पर शोक व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर सहर अली लतीफ के करियर की बात करें तो उन्होंने ‘मिलियन डॉलर आर्म’, ‘द बेस्ट एग्जॉटिक मैरीगोल्ड होटल’, ‘दुर्गामती: द मिथ’, ‘शकुंतला देवी’, ‘मॉनसून शूटआउट’ और ‘द लंचबॉक्स’ जैसी फिल्मों सहित कई वेब सीरीज में काम किया है।