‘द लायन किंग’ के डायरेक्टर ने फिल्म से जुड़ी एक बड़ी बात का खुलासा किया है। दरअसल यह फिल्म एनीमेटिड है लेकिन इस फिल्म में एक सीन ऐसा हो जा एनीमेटिड नहीं बल्कि रियल है।

द लॉयन किंग के डायरेक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म के इकलौते ‘असली’ सीन के बारे में बताया है। बता दें कि यह फिल्म का पहला दृश्य है जिसकी शुरुआत ‘द सर्कल ऑफ लाइफ’ गाने से होती है।
अपने पोस्ट में जॉन ने लिखा- यह ‘द लायन किंग में इकलौता असली शॉट है। इसमें सीजी कलाकारों और एनिमेटर्स द्वारा बनाए गए 1,490 शॉट्स हैं। अफ्रीका में ली गई यह तस्वीर फिल्म का इकलौता असली शॉट है, यह देखने के लिए कि क्या कोई इसे पहचान पाता है।
बता दें कि इस तस्वीर को ऐतिहासिक माना जाता है क्योंकि साल 1994 में आई ‘द लायन किंग’ के एनिमेटेटेड वर्जन में भी इसे दिखाया गया था। ‘द लायन किंग ‘ के हिंदी वर्जन में किंग मुफासा को शाहरुख खान और सिंबा को उनके बेटे आर्यन खान ने आवाज दी है।
गौरतलब है कि दो हजार स्क्रीन्स पर अंग्रेजी के साथ तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज हुई द लॉयन किंग ने रिलीज के पहले ही वीकएंड में 50 करोड़ रुपये का पड़ाव पार करते हुए 54 करोड़ 75 लाख रुपये की नेट कमाई कर ली थी। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 117.16 करोड़ रुपये हो गई है।