हापुड़ घटना को लेकर तहसील में लेखपाल संघ ने किया धरना प्रदर्शन

Lucknow

धीरज तिवारी (मोहनलालगंज) 

  • एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, कार्यवाही की मांग

लखनऊ। सोमवार के दिन मोहनलालगंज तहसील में एकजुट होकर काफी संख्या में लेखपालों ने हापुड में जिला अधिकारी के दमनात्मक व्यवहार एवं उत्पीडनात्मक कारवाई से तनावग्रस्त लेखपाल की हृदयविदारक मृत्यु की घटना में प्रभावी कार्रवाई किए गए को लेकर तहसील मोहनलालगंज में धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन कर रहे लेखपालों ने मुख्यमंत्री उ०प्र० सरकार, लखनऊ द्वारा तहसील मोहनलालगंज उपजिलाधिकारी अंकित शुक्ला को ज्ञापन सौंपा है। लेखपालों द्वारा दिये गए ज्ञापन में जनपद हापुड में जिला अधिकारी का अधीनस्थ के प्रति अपमानजनक एवं दमनात्मक व्यवहार एवं बिना जांच के ही झूठी शिकायत पर उत्पीडनात्मक कारवाई के तनाव में लेखपाल सुभाष मीणा की मृत्यु होने व इस हृदयविदारक घटना से प्रदेश के समस्त लेखपालो के आहत होने की बात लिखित रूप में दी गई है इसके अलावा यह भी ज्ञापन में लिखा हुआ है कि आजकल कुछ अधिकारियों में सोशल मीडिया/ प्रिंट मीडिया एवं आम जनता के मध्य पब्लिसिटी पाने की इच्छा के कारण बैठक / तहसील दिवस / थाना समाधान दिवस / ग्राम चौपाल के दौरान अधीनस्थ को सार्वजनिक रूप से अपमानित करने एवं दण्डित करने की प्रवृत्ति बढ रही है, जिससे कर्मचारी तनाव/डिप्रेशन के मध्य नौकरी कर रहे है।

नौकरी में बढ़ते कार्य के दबाव के साथ ही अधिकारियों के व्यवहार के कारण जहाँ कर्मचारियों का स्वास्थ एवं पारिवारिक जीवन बिगड रहा है, वहीं शासकीय कार्य सम्पादन में भी श्रम के सापेक्ष आउट पुट अच्छा प्राप्त नहीं होता है। मुख्य सचिव के निर्देशों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है, जिनके अनुसार कर्मचारी समस्याओं के सम्बन्ध में संगठन पदाधिकारियों के साथ प्रति माह बैठक किये जाने का प्रावधान है। संवादहीनता एवं संवेदनहीनता के कारण ऐसी घटनायें घटित होती है।

मुख्यमंत्री द्वारा हापुड की घटना का त्वरित संज्ञान लेते हुये उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए गये है जिससे कर्मचारियों में न्याय की आशा बढ़ी है।ज्ञापन के माध्यम से लेखपालों ने निवेदन करते हुए मृतक आश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने, मृतक आश्रित को योग्यता अनुसार सरकारी सेवा में नियुक्ति तत्काल दी जाने, जांच रिपोर्ट शीघ्र प्राप्त कर दोषियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई किए जाने, समस्त अधिकारियों को अधीनस्थ के साथ मानवीय एवं सम्मानजनक व्यवहार करने के निर्देश निर्गत किये जाने की मांग की है।

मुख्य सचिव महोदय द्वारा निर्गत शासनादेशों, जिनमें समस्त प्रांतीय, मण्डलीय, जनपदीय, तहसील स्तरीय अधिकारियों को प्रति माह कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कर्मचारी समस्याओं को सुनने एवं समाधान करने के निर्देश निर्गत किए गये है, का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश निर्गत किये जाने व उपरोक्त बिंदुओं पर सहानुभूतिपूर्वक कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है।

तहसील मोहनलालगंज में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ उप शाखा मोहनलालगंज लखनऊ तहसील अध्यक्ष अमरीश कुमार तहसील मंत्री विशाल कुमार सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष मेहताब कनिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण कुमार उप मंत्री अशोक कुमार कोषाध्यक्ष प्रसून शुक्ला लेखा परीक्षक अंगद वर्मा समेत काफी संख्या में लेखपालों ने धरना प्रदर्शन किया और उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज को ज्ञापन सौंप कर न्याय में उचित कार्रवाई करने की मांग की है।