​इस साल 2 अक्टूबर को लगेगा साल का अंतिम ग्रहण

# ## Environment

(www.arya-tv.com) साल 2024 का अंतिम सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर को पितृपक्ष अमावस्या के दिन लगने जा रहा है। इसलिए साल 2024 के इस आखिरी सूर्य ग्रहण को बेहद खास माना जा रहा है। इस दिन कुछ ऐसे कार्य हैं जिनको करने से कुंडली में सूर्य ग्रह मजबूत होता है। अगर सूर्य कुंडली में मजबूत होगा तो व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ता है, करियर-कारोबार में सफलता मिलती है और साथ ही पारिवारिक जीवन भी सुधर जाता है।
साल का आखिरी सूर्य ग्रहण भारत के समय अनुसार, 2 अक्टूबर की रात्रि 9 बजकर 13 मिनट से शुरू होगा और 3 अक्टूबर की सुबह 3 बजकर 17 मिनट तक रहेगा। अगर आप सूर्य ग्रहण की सुबह सूर्य देव को जल का अर्घ्य देकर, ‘ॐ घृणि सूर्याय नमः, ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः, ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा।’ मंत्र का जाप करते ​है तो ऐसा करने से सूर्य देव की कृपा आप पर बरसती है और घर में सुख-समृद्धि आने लगती है।