(www.arya-tv.com) फिल्म डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ‘द कश्मीर फाइल्स’ के कारण खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। अब उन्होंने एक इंटरव्यू में विवादास्पद बयान दिया है। विवेक अग्निहोत्री के मुताबिक ‘भोपाली’ शब्द का मतलब होमोसेक्शुअल होता है। उन्होंने यह ऑप इंडिया वेबसाइट को दिए एक इंटरव्यू में कही है।
भोपाल का हूं, भोपाली नहीं
उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा, ‘मैं भोपाल में पला बढ़ा हुआ हूं, लेकिन भोपाली नहीं हूं, क्योंकि उनका एक अलग अंदाज होता है, मैं कभी आपको अकेले में समझाऊंगा। आप चाहें तो कभी किसी भोपाली से पूछ सकते हैं। किसी को बोलो ये भोपाली है, इसका सिंपल सा मतलब है कि ये होमोसेक्शुअल है। मतलब नवाबी शौक वाला।’
200 करोड़ क्लब में शामिल हुई ‘द कश्मीर फाइल्स’
‘द कश्मीर फाइल्स’ 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसमें घाटी से पंडितों के पलायन की दर्दनाक कहानी है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। यह बीते 14 दिन में 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुकी है, जबकि इसका बजट महज 12 करोड़ रुपए है। इसने वीकेंड के साथ वर्किंग डेज में भी बंपर कमाई की है।