(www.arya-tv.com)’द कपिल शर्मा शो’ इन दिनों काफी चर्चा में है। माना जा रहा है कि शो की वापसी जुलाई महीने में होगी। हालांकि इस बात से एक्टर कीकू शारदा पूरी तरह से अनजान हैं। दैनिक भास्कर से खास बातचीत के दौरान, कीकू ने बताया कि वे अभी भी सेट पर लौटने का इंतजार कर रहे हैं।
हम सभी सेट पर लौटने का इंतजार कर रहे हैं
कीकू कहते हैं, “मुझे नहीं पता ये जुलाई में शो शुरू होने की खबर कहां से आई है। सच कहूं तो मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, प्रोडक्शन हाउस या चैनल की तरफ से भी इस तरह की कोई इनफार्मेशन नहीं मिली है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि हम सभी सेट पर लौटने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन हम सरकार की गाइडलाइन के खिलाफ जाकर कुछ नहीं करेंगे।”
शो को दूसरे राज्य में शिफ्ट करना मुमकिन नहीं था
कीकू आगे कहते हैं, “फिलहाल कोविड को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने कुछ नियम बनाए हैं, मुंबई में शूटिंग की परमिशन नहीं है। अब तो यहां लॉकडाउन 15 तारीख (जून 15) तक बढ़ा दिया गया है। कई लोग डेली शोज को मुंबई से बाहर जाकर शूट कर रहे हैं लेकिन हम ये नहीं कर सकते। ‘द कपिल शर्मा शो’ की स्टार कास्ट काफी बढ़ी है और साथ ही हर एपिसोड में गेस्ट होते हैं। टेक्निकली इसे दूसरे राज्य में शिफ्ट करना मुमकिन नहीं था। हालांकि ‘इंडियन आइडल’ जैसे शो बाहर शूट हो रहे हैं। तो यदि आगे चलकर प्रोडक्शन टीम ऐसा कोई फैसला लेती है, तो इस पर हम सोचेंगे। लेकिन फिलहाल तो हम लॉकडाउन खुलने का ही इंतजार कर रहे हैं, ताकि हम पहले जैसा फिर से काम शुरू करें।”
बच्चों के साथ काफी समय बिताने को मिला
कीकू ने बातचीत के दौरान, बताया कि शूट ना होने पर वे अपने बच्चों को काफी समय दे पा रहे हैं। वे कहते हैं, “थैंकफुली, मेरे बिल्डिंग में स्विमिंग पूल में जाने की इजाजत है, साथ ही स्क्वैश कोर्ट भी खुला है। मैं अपने एक बेटे के साथ स्विमिंग एन्जॉय करता हूं और दूसरे के साथ स्क्वैश। इन दिनों, बच्चों की छुट्टियां चल रही हैं, लेकिन वो कहीं बाहर नहीं जा पा रहे हैं। ऐसे में उनके साथ वक्त बिताना काफी अच्छा लगता है। हम बोर्ड गेम्स खेलते हैं, साथ में मूवीज देखते हैं और एक-दूसरे को काफी एंटरटेन करते हैं। हमारे बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग हो रही है जोकि अच्छी बात है।”
‘द कपिल शर्मा शो’ का आखिरी एपिसोड 31 जनवरी 2021 को टेलीकास्ट किया गया था। शो में कपिल शर्मा, कृष्णा अभिषेक, सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर, भारती सिंह और अर्चना पूरन सिंह नजर आते हैं।