संवाददाता रामलखन की रिर्पोट
- कवरेज के दौरान पत्रकार पर दबंगों ने किया हमला
(www.arya-tv.com) कमर अहमद पुत्र रईस अहमद निवासी ग्राम बाड़ी कोतवाली सिधौली जिला सीतापुर के पत्रकार को कोविड-19 ,लॉकडाउन की कवरेज हेतु सिधौली कस्बे से ग्राम गड़िया हसन पुर प्रधान ढाबे पर पहुंचा था, तभी रफी अहमद पुत्र सफी अहमद व जमशेद पुत्र वकील अहमद वहां आ गए और पत्रकार से गली गलौज करने लगे, तभी जमशेद ने फोन कर राजू ,सुल्तान, मन्नान, रिहान,गोलू पुत्रगंण रफीअहमद एवं आमिर पुत्र मुन्ना व आधा दर्जन अज्ञात व्यक्तियों को वहां बुला लिया, और पत्रकार पर सभी ने लात घुसों व लाठी डंडों से हमला कर दिया, तभी मुन्नू खां व अन्य ग्राम वासियों को ने बीच भराव कर पत्रकार की जान बचाई तथा उपरोक्त दबंग पत्रकार को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चल दिए और जाते जाते कहने लगे कि साले पत्रकार आज तो बच गया आइंदा मिल गया तो जिंदा नहीं बचेगा, तुझे जान से मार डालेंगे,पत्रकार उक्त घटना से काफी भयभीत है तथा उसके शरीर में काफी चोटें आई हैं।
पुलिस ने दोनों दोनों पक्षों की ओर से प्राप्त तहरीर से मेडिकल कराते हुए अभियोग पंजीकृत कर लिये है।