वर्दी में मसाज कराने पर दरोगा सस्पेंड:आंखें बंद की तो किसी ने VIDEO बनाया

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) प्रयागराज के सिविल लाइंस में एक दरोगा ने वर्दी पहनकर लड़की से फेस मसाज करायी। दरोगा का वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस अफसरों तक पहुंचा। इसके बाद SSP शैलेष कुमार पांडेय ने दरोगा राकेश चंद्र शर्मा को शुक्रवार रात सस्पेंड कर दिया। राकेश चंद्र सिविल लाइंस थाने की सुभाष चौराहा स्थित पुलिस चौकी में तैनात हैं।

जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें नजर आ रहा है कि दरोगा सिविल लाइंस के ही एक मसाज पार्लर में बैठे हुए हैं। एक लड़की उनको फेस मसाज कर रही है। पार्लर में धीमी आवाज में एक गाना भी बज रहा है। इस दौरान दरोगा के चेहरे पर क्रीम लगी थी, उन्होंने अपनी आंखें बंद कर रखी है। माना जा रहा है कि तभी किसी ने दरोगा का मसाज कराते हुए वीडियो बना लिया।

एसपी सिटी की जांच के बाद एक्शन
वीडियो सामने आने के बाद SSP शैलेष कुमार पांडेय ने एसपी सिटी संतोष कुमार मीणा को जांच के निर्देश दिए। शुक्रवार देर शाम SP सिटी की रिपोर्ट के आधार पर SSP ने राकेश शर्मा को निलंबित कर दिया। हालांकि, इस मामले में राकेश शर्मा से बातचीत नहीं हो पाई है। वीडियो वायरल होने के बाद से उनका मोबाइल स्विच ऑफ है।

सस्पेंड किए जाने पर पुलिसकर्मी नाराज
वर्दी में मसाज कराने पर दरोगा को सस्पेंड किए जाने के बाद से विभाग में उनके साथी पुलिसकर्मी नाराज हैं। पुलिसकर्मियों का कहना है कि ड्यूटी का शेड्यूल बेहद टाइट रहता है। वक्त बहुत कम मिल पाता है। ऐसे में इस तरह की चीजों को इग्नोर किया जाना चाहिए। चेतावनी देकर भी दरोगा को छोड़ा जा सकता था। सस्पेंड किया जाना ठीक नहीं है।

हालांकि, इस पूरे मामले में रिटायर्ड पुलिस अफसर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि वर्दी पहनकर मसाज नहीं करानी चाहिए। यह पुलिस के अनुशासन और पुलिस नियमावली के खिलाफ है। यह दंडनीय है। इसमें 3 महीने का निलंबन हो सकता है। एक इंक्रीमेंट भी रोका जा सकता है।

प्रयागराज: मसाज में बवाल के आरोप में एक दरोगा भेजा गया था जेल
सिविल लाइंस के हॉट स्टाफ चौराहे के पास स्थित थाई स्पा मसाज पार्लर में महिला स्टॉफ से बदसलूकी मामले में 24 अगस्त को दारोगा कलीमउल्ला को सिविल लाइंस पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उस दौरान मौके पर पहुंचे सिविल लाइंस चौकी इंचार्ज राकेश शर्मा की आरोपी दरोगा कलीमउल्ला से हाथापाई और गाली-गलौज की बात सामने आई थी।