(www.arya-tv.com)इंग्लैंड की एक फैमिली कोर्ट में अनोखा मामला सामने आया। इसमें एक बेटे ने अपने पिता की संपत्ति से जुड़ी जानकारी इसलिए छुपाई ताकि तलाक लेने वाली उसकी मां करोड़ों की दौलत न ले जाए। लेकिन कोर्ट ने महिला के पक्ष में फैसला सुनाया। दरअसल, 2016 में इंग्लैंड और वेल्स के हाई कोर्ट में रूस के एक कारोबारी फरहाद अख्मेदोव और तातियाना के तलाक का केस आया था।
सुनवाई के बाद कोर्ट ने तलाक की अर्जी मंजूर करते हुए पति फरहाद को आदेश दिया कि वह अपनी करोड़ों की संपत्ति में से तातियाना को 41.5% हिस्सा दे। पर तातियाना ने दावा किया कि तलाक की क्षतिपूर्ति राशि के रूप में उसे लगभग 70 मिलियन यूरो (631 करोड़ रुपए) और मिलने चाहिए। क्योंकि, उसके 65 साल के पति ने बेटे तैमूर की मदद से अपनी कुछ संपत्ति छिपाई है।
बेटे ने इसे गलत बताया और अर्जी खारिज करने की अपील की। सुनवाई के दौरान तातियाना ने कहा कि फरहाद अजरबैजान में पैदा हुए। तेल-गैस के कारोबार में पैसा कमाने के बाद रूस में सीनेटर बन गए। 2018 में अमेरिकी सरकार द्वारा जारी रूसी व्यापार और राजनीतिक लोगों की अभिजात्य सूची में उनका नाम था।
यही नहीं, ऐशो-आराम के शौकीन फरहाद ने चेल्सी फुटबॉल क्लब के मालिक रोमन अब्रामोविच से 115 मीटर की यॉट एमवी लूना भी खरीदी। संपत्ति छिपाने के लिए फरहाद ने ट्रस्टों और कला संग्रह को हस्तांतरित करने की बात कही। दूसरी ओर, बेटे ने कहा कि वह अपने परिवार को फिर एकजुट करने के लिए संपत्ति जानकारी छिपा रहा था। पर जज ग्वेनेथ नोल्स ने मां के पक्ष में फैसला सुनाया।
इस परिवार में हर व्यक्ति सिर्फ धन की चिंता करने वाला है
मेरी कोर्ट में पेश होने वाला अख्मेदोव परिवार आज तक पेश हुए परिवारों में सबसे नाखुश लोगों में से एक है। इस मामले में परिवार का हर व्यक्ति सिर्फ धन की चिंता करता दिख रहा है। पति पत्नी से संपत्ति छिपा रहा है। पत्नी वह हासिल करना चाहती है, जो उसकी पहुंच से दूर है। (रूसी उपन्यास ‘अन्ना कारिनाना’ का हवाला देते हुए) सारे सुखी परिवार एक जैसे होते है, लेकिन हर दुखी परिवार अपने ही ढंग से दुखी होता है।