(www.arya-tv.com)लखनऊ में सेहरा बांधकर निकले दूल्हे की कार में रविवार रात अचानक आग लग गयी। घटना शादी के आयोजन स्थल के ठीक बाहर हुई। दूल्हे ने किसी तरह गाड़ी से कूदकर जान बचाई। दमकल की दो गाड़ियां पहुँची तब किसी तरह आग पर काबू पाया गया।
घटना से अफरा-तफरी
लखनऊ के कल्याणपुर निवासी चेतन आनंद की शादी थी। विकासनकर सेक्टर आठ स्थित कल्याण मंडप में शादी का आयोजन था। रात 8 बजे बारात पहुँची थी। नाश्ते के बाद आगवानी के लिए बारात उठी। चेतन आनंद कार में बैठे थे। इस बीच अचानक कार से धुआं निकलने लगा। जबतक चेतन और चालक कुछ समझते कार से आग की लपटें निकलने लगीं। घटना से अफरा-तफरी मच गई। दूल्हे और चालक आनन फानन में कार से बाहर निकले। लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुँची। दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया तब हालात सामान्य हुए।
