बॉलीवुड पर दिखा हेलोवीन का असर, सामने आई तस्वीरें

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) हेलोवीन का असर बॉलीवुड की फिल्म इंडस्ट्री में साफ देखने का मिल रहा है। बॉलीवुड के कई कलाकार हेलोवीन को सेलिब्रेट कर रहे है। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान पर भी इसका असर दिखाई दे रहा है। हेलोवीन पर इरा खान ने अनोखे अंदाज में मेकअप किया है।

जिसमे उनका चेहरा काफी ज्यादा डरावना दिखाई दे रहा है। आमिर खान की बेटी इरा खान के इस हेलोवीन लुक को आप खुद यहां पर देख सकते है। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री नेहा धूपिया की बेटी भी इस हेलोवीन के रंग में रंगी हुई नजर आ रही है। नेहा की बेटी मेहेहर को एक डायन की सजाया है।

जिसमे उसके लुक को देखकर बच्चे भी डर जाए। वहीं अभिनेत्री सोहा अली खान की बेटी इनाया नौमी खेमू भी हेलोवीन थीम की ड्रेस में दिखाई दी है। इसको देखकर लग रहा है कि बॉलीवुड पर हेलोवीन का असर पड़ गया है। इसके अलावा और भी कई कलाकार और उनके बच्चों पर हेलोवीन थीम को लेकर मूड अब बनने लगा है।

नेहा ने अपनी बेटी की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि आप क्या पसंद करेंगे ट्रीट या ट्रिक। हैप्पी हैलोवीन। इसमे मेहर ने काले रंग का कपड़ा पहना हुआ है इसके साथ उन्होंने काले रंगी की टोपी भी लगाई है। मेहर के हाथ में झाड़ू साफ देख जा सकता है।

आमिर खान की बेटी इरा खान ने अपना आधा चेहरा काला कर रखा है। उन्होंने अपनी इस तस्वीर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। जिसको आप खुद यहां पर देख सकते हैं आपको बता दें कि पिछले साल तो बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने हेलोवीन थीम पर एक पार्टी का आयोजन किया था लेकिन इस बार कोरोना काल की वजह से ऐसा संभव नहीं है।
००