एडीए ने अवैध निर्माण पर की कार्रवाई, सील:हाथरस रोड पर बिना नक्शे के बन रहा था मकान

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com)आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) ने बुधवार को हाथरस रोड पर अवैध निर्माण पर कार्रवाई की। मकान का कोई नक्शा न होने पर निर्माण को रुकवा दिया और सील लगा दी। छत्ता वार्ड के अंतर्गत आज सचल दल अवैध निर्माण की निगरानी करने पहुंचा। इस दौरान हाथरस रोड पर टीम को 250 वर्गगज की भूमि पर निर्माण होता मिला। यह निर्माण हाकिम सिंह द्वारा कराया जा रहा था। एडीए की टीम ने नक्शा दिखाने को कहा तो भवन स्वामी कोई नक्शा नहीं दिखा पाया।

अनधिकृत रूप से निर्माण किए जाने पर प्रवर्तन प्रभारी आरपी सिंह ने टीम को सीलिंग की कार्रवाई के आदेश दिए। इसके बाद टीम ने भवन पर नोटिस चस्पा कर सील लगा दी।

अवैध निर्माण को लेकर एडीए सख्त
कार्रवाई के दौरान थाना खंदौली का पुलिस बल और प्राधिकरण सचल दस्ता समेत सहायक अभियंता सतीश कुमार, अवर अभियंता मनोज मिश्रा, यूएन पांडेय व एडीए का अन्य स्टाफ मौजूद रहा। एडीए अवैध निर्माणों को लेकर सख्त रुख अपना रहा है। पिछले हफ्ते भी रकाबगंज और ताजगंज वार्ड में एडीए ने सीलिंग की कार्रवाई की थी।