यौन शोषण मामले में हाईकोर्ट आज सुना सकता है फैसला, सीतापुर सांसद राकेश राठौर ने चार्जशीट को दी थी चुनौती

# ## UP

सीतापुर। सीतापुर के सांसद राकेश राठौर के खिलाफ दर्ज यौन शोषण के बहुचर्चित मामले में आज का दिन बेहद निर्णायक साबित हो सकता है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में आज इस मामले पर महत्वपूर्ण सुनवाई होनी है, जिसमें संभावना जताई जा रही है कि माननीय न्यायालय अपना अंतिम फैसला सुना सकता है। दरअसल मामला सांसद राकेश राठौर पर लगे यौन शोषण के आरोपों के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच कर निचली अदालत में चार्जशीट दाखिल की थी। सांसद ने इस चार्जशीट को हाईकोर्ट में चुनौती देते हुए इसे रद्द करने की याचिका दायर की है। अगस्त माह से इस विषय पर कोर्ट में लंबी बहस और दलीलों का दौर चल रहा है।

साजिश के तहत फंसाया गया: सांसद

सांसद राकेश राठौर की ओर से कोर्ट में दलील दी गई है कि उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह निराधार और तथ्यों से परे हैं। उन्होंने दावा किया है कि यह उन्हें राजनीतिक रूप से नुकसान पहुँचाने के लिए रचा गया एक षड्यंत्र है। याचिका में उन्होंने निचली अदालत में चल रहे ट्रायल पर रोक लगाने और चार्जशीट को खारिज करने की मांग की है।

राजनीतिक भविष्य पर टिकी निगाहें

बार अध्यक्ष विजय अवस्थी का मानना है कि आज आने वाला फैसला सांसद के लिए काफी अहम होगा। यदि फैसला पक्ष में आता है तो सांसद को बड़ी राहत मिलेगी और ट्रायल पर रोक लग सकती है, और यदि याचिका खारिज होती है तो उन्हें निचली अदालत में ट्रायल का सामना करना पड़ेगा, जो उनके राजनीतिक करियर के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है।