(www.arya-tv.com) अभी एक दिन और गर्मी का प्रचंड़ वार और झेलना होगा। 15 जून दोपहर बाद से राजधानी सहित पूर्वी यूपी के अधिकतर जनपदों में बादल–बूंदी का माहौल शुरू हो जाएगा। 16 जून को बादल और घने हो जाएंगी तथा कुछ हिस्सों हल्की से मध्यम बरसात की भी संभावना है। प्री मानसूनी बारिश से गर्मी से बिलबिला रहे लोगों को काफी राहत मिलेगी। फिलहाल बुधवार को मौसम विभाग ने आधा दर्जन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
प्रचंड गर्मी से एक सप्ताह में उबल गए लोग
एक सप्ताह से भयंकर गर्मी का दौर जारी है। दिन की भयावह गर्मी के साथ ही रात की गर्मी भी गजब ढा रही है। मंगल को दिन का तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस तो रात का तापमान भी 30.5 डिग्री पहुंच गया है। लखनऊ के साथ ही प्रदेश के दो दर्जन से अिाक जनपद हीट वेव की चपेट में आ चुके हैं॥। तापमान सामान्य से 4.3 डिग्री अधिक होने से गर्म हवा के थपेड़े़ लू में परिवर्तित हो चुके हैं।
लखनऊ समेत आधा दर्जन शहरों में चल रही है लू
लखनऊ के साथ ही आगरा‚ झांसी‚ बनारस और कानपुर सहित कई जनपदों में लू चल रही है। लखनऊ का तापमान भी बढ़कर 43.2 डिग्री तक पहुंच गया है। गर्मी को देखते हुए लोग आफिस या घर की छांव में ही दुबके रहे। पशु–पक्षियों ने भी छांव की तलाश की। गर्मी का ताप इतना कि दोपहर 12 के बाद वही लोग सड़़कों पर दिख रहे थे जिन्हें बाहर जाना बहुत जरूरी हो। दो बजे तक सड़़कें भी सुनसान हो जा रही हैं। दिन भर की भयंकर गर्मी के बाद लोगों को उम्मीद रहती है कि रात में उन्हें गर्मी से निजात मिलेगी लेकिन अब यह भी नहीं हो रहा है। न्यूनतम तापमान भी 31 के करीब पहुंचने से रात को भी पसीने छूट रहे हैं।
दोपहर के बाद इन जिलों में होगी मामूली बरसात
कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, संत रविदास नगर, जौनपुर, मिर्जापुर, जिले में अगले कुछ घंटों में बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है इसके साथ बिजली की गरज चमक के बीच बारिश होगी या मानसून की पूरी भी बारिश कहलाएगी।