युवती को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म, फिर युवती ने बताया ये सच

Kanpur Zone UP

कानपुर(www.arya-tv.com) थाना क्षेत्र बर्रा में गुरुवार को युवक ने युवती को अपने घर में बंधक बना कर दुष्कर्म किया। इस दौरान विरोध करने पर आरोपी ने युवती पर कांच से हमला किया। घायल अवस्था में वह किसी तरह उसके चंगुल से छूटी।

घर पहुंचकर मां को आपबीती सुनाई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने शनिवार को आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि एसएससी की तैयारी के दौरान जनवरी 2019 में बर्रा विश्वबैंक निवासी ललित उमराव से कोचिंग में दोस्ती हुई थी।

आरोपी ने जरूरत बता कर 20 हजार रुपये लिए थे। इसी साल जनवरी में पांच हजार रुपये लौटाए। इसके बाद बकाया रकम लौटने के लिए कहा तो रेस्टोरेंट व पार्क में घूमने की फोटो वायरल कर बदनाम करने की धमकी देने लगा।

बीते गुरुवार को आरोपी ने परीक्षा छुड़वाकर मालरोड से जबरन अपनी बाइक से घर ले जाकर दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर बदनाम करने की धमकी दी। थाना प्रभारी हरमीत सिंह ने बताया कि आरोपी की धरपकड़ को दबिश दी जा रही है।