(www.arya-tv.com) बिधनू के अटवा मिर्जापुर गांव में जानवरों को चारा डालने गई युवती की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। परिजनों ने लड़की के शव को खून से लथपथ हालत में पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वहीं ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई है।
बिधनू थाना क्षेत्र के अटवा मिर्जापुर गांव निवासी युवती के पिता ने बताया कि उनकी 22 वर्षीय बेटी मंगलवार सुबह घर के बाहर बंधे जानवरों को चारा डाल रही थी। तभी वहां पर कुछ युवक आए और धारदार हथियार से युवती की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी, जिसके बाद युवक वहां से भाग निकले।
शोर सुनकर घर के बाहर लगी भीड़
कुछ देर बाद जब युवती के परिजन घर के बाहर निकले तो उन्होंने युवती का शव खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ा देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर आसपास रहने वाले लोगों की भारी भीड़ जुट गई। परिजनों ने पुलिस को फोनकर घटना की सूचना दी।
पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी
जानकारी मिलते मौके पर पहुंची बिधनू पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। मामले में बिधनू थानाध्यक्ष योगेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। मौके पर पहुंचे हैं, जांच की जा रही है। मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
गांव में पन्नालाल के घर के अंदर मिला आरोपी
युवती के पिता कदम यादव ने पुलिस को बताया कि गांव के रहने वाले रणधीर ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर उसकी बेटी की निर्मम हत्या की है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले गई है। जहां उससे पूछताछ जारी है। परिजनों ने पुलिस को बताया की गांव के रहने वाले रणधीर ने उनकी बेटी की हत्या की है। वह गांव के रहने वाले पन्नालाल के घर के अंदर छिपा बैठा है। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी रणधीर को गिरफ्तार कर अपने साथ थाने ले गई है।