(www.arya-tv.com) पहाड़ों पर लगातार बारिश से कानपुर में कटरी के गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। जिला प्रशासन ने फिलहाल अटल घाट समेत सभी घाटों पर बैरिकेडिंग लगा दी है ताकि लोग स्नान के लिए घाटों पर न जा सकें। सभी घाटों पर स्नान पर प्रतिबंध के बोर्ड भी लगा दिए गए हैं। दूसरी ओर गंगा का जलस्तर बीते 12 घंटे में 8 सेंटीमीटर तक बढ़ा है।
2 लाख क्यूसेक पानी और छोड़ा गया
सोमवार देर रात तक नरौरा से भी 2 लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा गया है। इसका असर यहां तीन दिनों में पड़ेगा। वहीं कानपुर से भी 2.5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है जिसका असर प्रयागराज और वाराणसी के साथ ही उन्नाव के शुक्लागंज पर पड़ना तय है। कटरी के गांवों में अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
चैनपुरवा में बाढ़ का खतरा बढ़ा
अभी तक गांव में पानी नहीं घुसा है, मगर सबसे ज्यादा खतरा चैनपुरवा गांव को है। जो गंगा की मुख्य धारा के बिल्कुल पास है। दूसरी ओर गंगा बैराज से सिंहपुर जाने वाले मार्ग पर कटरी के गांवों के लोग खुद भी रात भर जागकर निगरानी कर रहे हैं। बैराज के गेज रीडर कहते हैं कि अभी खतरा टला नहीं है। हर आधे घंटे में गंगा का जलस्तर नापा जा रहा है।
इस प्रकार है गंगा का जलस्तर
गंगा बैराज अप स्ट्रीम -113.200 मीटर
बैराज डाउन स्ट्रीम में-112.880 मीटर
शुक्लागंज का जलस्तर- 111.670 मीटर
पानी का डिस्चार्ज
हरिद्वार से 129352 क्यूसेक
नरौरा से 211074 क्यूसेक
कानपुर से 253900 क्यूसेक