ताजमहल के अंदर भी लपके पर्यटकों से करते हैं ठगी:ब्लैक में बेचते हैं टिकट

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com)  आगरा के ताजमहल में ब्लैक में टिकट बेचा जा रहा है। युवक गाइड का फर्जी आईकार्ड टांगकर घूमते हैं। ताजमहल घूमने के लिए आने वाले पर्यटकों से ठगी करते हैं। होटल में रुकने से लेकर सामान खरीदने तक के लिए मजबूर करते हैं। ये लपके रेलवे स्टेशन से ही पर्यटकों के पीछे लग जाते हैं। ताजमहल के अंदर तक परेशान करते रहते हैं। इनकी रजिस्टर्ड गाइड और पर्यटकों ने शिकायत की है।

जिसे लेकर एडीजी जोन आगरा राजीव कृष्ण ने 15 सितंबर यानी कल बैठक करेंगे। उन्होंने ताजमहल से जुड़े सभी विभागों पुरातत्व विभाग, एडीए, सीआईएसएफ, ताज सुरक्षा, यूपी पर्यटन के साथ गाइड, पार्किंग, दुकानदार और अन्य कमेटियों के पदाधिकारियों को बैठक में बुलाया है।

50 रुपए का टिकट 60 रुपए में बेचते हैं
आगरा किला के टिकट काउंटर पर बुधवार को एक लपका बैठा हुआ था। गले में गाइड का कार्ड लटकाया था। वह 50 रुपए की टिकट 60 रुपए में बेच रहा था। पर्यटक ने इसका वीडियो बनाकर जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत की है। ऐसे ही ताजमहल पर भी रोजाना टिकटों की कालाबाजारी के मामले सामने आते रहते हैं।

स्थानीय दुकानदार ताहीरुद्दीन ताहिर ने कहा, “ऑनलाइन टिकट में पहले पर्यटक को अपना पूरा विवरण भरना होता था। अब ऑनलाइन टिकट सरल करने के लिए इसमें बदलाव हुआ है। कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल से जितनी चाहे टिकट बुक कर सकता है। इसका फायदा लपके उठा रहे हैं।”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ से भी शिकायत की थी
संजय शर्मा अप्रूवड गाइड एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। उन्होंने संस्था के ट्विटर अकाउंट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अधिकारियों को ट्वीट कर लपकों की शिकायत की थी। उन्होंने इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। रजिस्टर्ड गाइडों ने लाइसेंस सरेंडर करने की चेतावनी दी है।

ताजमहल के अंदर भी घूम रहे लपके
मंगलवार को ताजमहल के तीनों गेटों पर पर्यटकों को ठगने के लिए उनका इंतजार करते लपकों के वीडियो सामने आया था। बुधवार को ताजमहल के अंदर फोरकोर्ट से लेकर रॉयल गेट तक लपके वापस आ रहे पर्यटकों को ठगने के लिए परेशान करते कैमरे में कैद हुए हैं। वीडियो सामने आने के बाद पुरातत्व अधीक्षक राज कुमार पटेल ने सीआईएसएफ से जवाब मांगा है।