(www.arya-tv.com) नोरा फतेही अपने डांस मूव्स और बोल्ड अंदाज के चलते सुर्खियों में रहती हैं। अभिनेत्री अक्सर सोशल मीडिया पर अपने डांस वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। इसी बीच एक्ट्रेस की आगामी म्यूजिक वीडियो ‘डांस मेरी रानी’ का फर्स्ट लुक सामने आया है, जिसमें वो जलपरी के आवतार में नजर आ रही हैं।
बता दें कि इस डांसिंग ट्रैक के लिए मोमेंट का अवतार डायरेक्टर बॉस्को लेस्ली मार्टिस के दिमाग की एक क्रिएटिविटी है। म्यूजिशन रश्मि द्वारा लिखे और तनिष्क बागची द्वारा कंपोस्ट इस ट्रैक को गुरु रंधावा और ज़हराह एस खान ने अपनी बेहतरीन आवाज में गाया है।
मरमेड ऑउटफिट को ला सिरेना के पॉपुलर आर्टिस्ट जोनाथन मारियो द्वारा हाथ से बनाया गया है, जो कि मिथिकल ऑउटफिरस को रेअलिस्म और फंतासी के मेल के साथ बनाने के लिए जाने जाते हैं। इस स्पेशल ऑउटफिट को USA में बनाया गया था और इसके काम को पूरा करने में 3 महीने से ज्यादा समय लगा है।
‘इस तरह की ड्रेस में शूट करना बेहद मुश्किल है’
इस बारे में बात करते हुए नोरा कहती हैं, ‘मुझे लगता है कि मरमेड इतनी रहस्यमयी होती हैं। जैसे ही मैंने उस ऑउटफिट को पहना, मुझे एहसास हुआ कि वो बेहद खूबसूरत दिखती हैं, लेकिन इसे संभालना बेहद मुश्किल था। मुझे कैमरे का सामना करते हुए सुंदर और ग्लैमरस दिखना था। लेकिन ये जिस तरह की ड्रेस है, उसके साथ शूट करना बेहद मुश्किल है। एक बार ऑउटफिट मरमेड पहनने के बाद, मेरे पास अपने आप चलने का कोई रास्ता नहीं था।’
जल्द रिलीज होगा सॉन्ग
भूषण कुमार की टी-सीरीज़ द्वारा प्रेजेंट किए जा रहे ‘डांस मेरी रानी’ में गुरु रंधावा के अलावा ज़हराह एस खान भी हैं। तनिष्क बागची द्वारा लिखे और कंपोज्ड किए गए इस ट्रैक को बॉस्को मार्टिस द्वारा कोरियोग्राफ किया गया है। यह ट्रैक जल्द ही टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होने वाला है।