हजरतगंज में कार-पिकअप की टक्कर: ड्राइवर और हेल्पर को उठा ले गए बेख़ौफ़ कार सवार

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)  लखनऊ के हजरतगंज VIP इलाके में कार चालक दबंगों ने पिकअप चालक को सरेराह पीट दिया। वाईएमसीए बिल्डिंग के पास मंगलवार दोपहर पिकअप चालक ने कार में टक्कर मार दी। इससे कार का बोनट पिकअप में फंस गया। इसके बाद विवाद शुरू हो गया।

आरोप है कि कार में बैठे लोग पिकअप चालक को पीटते हुए अगवा करके फ्लैट पर ले गए। जहां चालक के मालिक से नुकसान के रुपए देने की बात तय होने के बाद छोड़ा गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर एक युवक को गिरफ्तार कर अन्य दो की तलाश कर रही है।

जबरन पकड़कर रखने आदि की धारा में FIR

हजरतगंज इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया, ठाकुरगंज अहमदगंज प्रेम विहार कालोनी निवासी जतिन सिंह आरओ कंपनी का पिकअप चलाते हैं। मंगलवार दोपहर को हेल्पर रोहित मिश्र के साथ सप्लाई करने निकले थे। हजरतगंज में कार और पिकअप में टक्कर हो गई। इसमें पिकअप के पिछले हिस्से में कार का बोनट फंस गया। इस पर कार सवार युवकों ने जतिन और रोहित से नुकसान के पैसे मांगे। विरोध पर मारपीट के बाद दोनों कार में बैठा लिया।

उन्होंने बताया, सोनू कश्यप, बशीर और खालिद पर मारपीट, लेनदेन के विवाद में जबरन पकड़कर रखने आदि की धारा में FIR की गई है। सोनू कश्यप को पकड़ कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। वहीं पीड़ितों के मुताबिक कार सवार युवक एल्डिको स्थित फ्लैट में ले गए जहां पैसे न देने पर पीटा और जतिन के आरओ कंपनी संचालक से बात कराने के बाद छोड़ा।