बरेली में कपड़ा व्यापारी की गोली मारकर हत्या:रात में शादी समारोह में गया था परिवार

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com)  बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में कपड़ा व्यापारी राज गुप्ता (25 साल) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने घर में सोते समय इस घटना को अंजाम दिया है। जबकि पूरा परिवार रात में शादी समारोह में गया था। सुबह जब परिवार के लोग वापस आए तो कमरे में खून से लथपथ हालत में शव देखा गया। हत्या की सूचना थाना पुलिस को दी गई। एसपी सिटी राहुल भाटी और एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली। परिवार ने रंजिश से इनकार किया है।

रात में घर में अकेला था व्यापारी

बरेली के बारदारी थाना क्षेत्र में अग्रसेन नगर निवासी राज गुप्ता (25 साल) पुत्र शिवओम गुप्ता एक दोस्त की पार्टनरशिप में कपड़ों का काम करता था। 8 जून को उनकी बुआ के बेटे की शादी किला थाना क्षेत्र में थी।जहां पिता शिवओम गुप्ता, मां ममता गुप्ता और परिवार के अन्य लोग बुआ के बेटे की शादी में गढ़ी चौकी क्षेत्र में गए थे। घर पर उनका भाई राज गुप्ता अकेला था। इस बीच रात में कातिल पहुंचे और राज गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी। कनपटी के पास गोली मारी गई, कमरे में चारपाई पर राज का शव खून से लथपथ हालत में मिला।

नजदीकी पर हत्या का शक

राज गुप्ता के भाई अनमोल ने पुलिस को बताया कि कमरे में एक पानी का खाली गिलास मिला। वहीं अन्य खाने का कोई सामान नहीं मिला। जिस तरह से चारपाई पर शव मिला है, उससे पुलिस मान रही है कि हत्या करने वाला नजदीकी है। रात में राज ने अनजान व्यक्ति को देखकर गेट नहीं खोला होगा। जिस युवक की पार्टनरशिप में कपड़ों का काम था, उसके यहां भी पुलिस की टीम जांच के लिए पहुंची है।

शादी में जाने का नहीं है मन

परिवार के लोगों से पुलिस ने घटना की जानकारी ली। जिसमें राज गुप्ता ने परिवार के लोगों से कहा कि मेरा शादी में जाने का मन नहीं है, मुझे कुछ अपना काम भी देखना है। परिवार के अन्य लोग भी शादी में चले गए थे। फिलहाल पुलिस ने कई स्थानों पर सीसी टीवी कैमरे भी देखे हैं, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। राज ने परिवार से शादी में जाने से मना क्यों किया, इस पर पुलिस जांच आगे बढ़ा रही है।

एसएसपी का बयान

एसएसपी प्रभाकर चौधरी का कहना है कि घर में सारा सामान सुरक्षित मिला है। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। इसके लिए दो टीमें लगाई गईं हैं।