- पार्षद कौशल शंकर पाण्डेय ने महापौर से नाला ठीक कराने के लिए कई बार लिखित और मौखिक रूप से गुहार लगाई है
(www.arya-tv.com)गोमती नगर वार्ड 61 से पार्षद कौशल शंकर पाण्डेय ने बताया कि क्षेत्र में हनुमान मंदिर के पीछे का नाला क्षतिग्रस्त होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नालें की स्थिति ठीक ना होने के कारण यह पर अक्सर एक्सिडेंट भी होते रहते है जिससे लोगों को आने जाने में दिक्कत हो रही है तथा यहां पर रहने वाले लोगों को भी कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की परेशानियों को और नालें की दुर्दशा को देखते हुए पार्षद कौशल शंकर पाण्डेय ने लखनऊ महापौर संयुक्ता भाटिया से नाले को ठीक कराने की गुहार लगाई है।
वार्ड 61 यह पर नाला इतना ज्यादा टूट चुका है की लोगों पर खतरा मडरा रहा है स्कूलों जाने वाले बच्चों को भी डर है यहां पर इस नालें ने एक भय सा माहौल लोगों के अंदर पैदा कर दिया है यहां पर आने से लोग डरते है दुकाने खोलने में भी परेशानी हो रही है।