- मंडलायुक्त के साथ नगर आयुक्त ने लखनऊ में रैन बसेरों का औचक निरीक्षण
लखनऊ। ठंड के मौसम में जरूरतमंद और निराश्रित लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से लखनऊ मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत और नगर आयुक्त गौरव कुमार ने शहर के विभिन्न रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य रैन बसेरों में ठहरने, स्वच्छता, सुरक्षा और ठंड से बचाव की व्यवस्थाओं की जांच करना था।
अधिकारियों ने जियामऊ, मिठाई वाला चौराहा और नबीउल्ला रोड स्थित रैन बसेरों का निरीक्षण किया, जहां बिस्तर, कंबल, अलाव, पेयजल और साफ-सफाई की व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। रैन बसेरों में ठहरे लोगों ने भी नगर निगम की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया।
अधिकारियों ने निर्देश दिए कि पूरे ठंड के मौसम में रैन बसेरों में सभी सुविधाएं सुचारू रूप से बनाए रखी जाएं। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, चीफ इंजीनियर महेश वर्मा, चीफ इंजीनियर मनोज प्रभात, जोनल अधिकारी ओपी सिंह, अधिशासी अभियंता अतुल मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
नगर निगम ने स्पष्ट किया कि सभी रैन बसेरों की नियमित निगरानी जारी रहेगी, ताकि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर न हो।
