(www.arya-tv.com)दिल्ली पुलिस और वकीलों के बीच का विवाद रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है। अगर पुलिस और वकीलों का विवाद ऐसे ही चलता रहा तो कई राज खुल सकते है। आज भी दिल्ली में वकीलों का प्रदर्शन लगातार जारी है। पुलिस और वकीलों का विवाद को लेकर हाईकोर्ट ने कहा है कि ये विवाद आपस में बातचीत करके विवाद का हल निकालेें। और हाईकोर्ट ने पुलिस को नोटिस जारी करने से इनकार कर दिया है। इस मामले की सुनवाई 12 फरवरी तक हाईकोर्ट ने सुनवाई को टाल दिया है।

अगर पुलिस और वकीलों का विवाद ऐसे ही चलता रहा तो आम जनता अपनी फरियाद किसके पास लेकर जाएगी। ऐसे में हाईकोर्ट को इस विवाद की सुनवाई पूरा कर देना चहिए।
