48 साल के शख्स को विक्षिप्त ने मार डाला:राहगीरों से कर रहा था मारपीट

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com)वाराणसी के लहरतारा क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक विक्षिप्त ने एक राजमिस्त्री के सिर पर गमले से वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके साथ ही एक व्यक्ति के सिर पर पत्थर मार कर उसे घायल कर दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची मंडुवाडीह थाने की पुलिस ने विक्षिप्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि विक्षिप्त राहगीरों से बिना किसी वजह के मारपीट कर रहा था। राजमिस्त्री उसे समझाने गया तो वह उसने हमला कर दिया। घटनास्थल पर ही घायल शख्स की मौत हो गई।

 पत्थर से वार कर उसे भी घायल कर दिया

बिहार के छपरा का रहने वाले राधेश्याम पांडेय (48) लहरतारा में किराये पर कमरा लेकर अपनी पत्नी बबिता, दो बेटे और दो बेटियों के साथ रहते थे। सोमवार की सुबह राधेश्याम घर से दूध लेने निकले थे। रास्ते में राधेश्याम ने देखा कि आकाश अपार्टमेंट के पास एक विक्षिप्त राहगीरों से बेवजह मारपीट कर रहा था। राधेश्याम उसे समझाने गया तभी अपार्टमेंट से एक गमला उठा कर विक्षिप्त ने उसके सिर पर वार कर दिया। इसी दौरान विक्षिप्त ने क्षेत्र के कुमार राजभर के सिर पर पत्थर से वार कर उसे भी घायल कर दिया। स्थानीय लोगों ने विक्षिप्त की करतूत के बारे में 100 नंबर पर जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

 विक्षिप्त  मुगलसराय थाना अंतर्गत बहादुरपुर का रहने वाला

पुलिस की पूछताछ में विक्षिप्त ने बताया कि वह चंदौली के मुगलसराय थाना अंतर्गत बहादुरपुर का रहने वाला है। उसका नाम कल्लू यादव है। उसने कहा कि वह अपने गांव से दौड़ते हुए लहरतारा आया था। उसे देख कर राधेश्याम गाली देने लगा तो उसे गुस्सा आ गया। फिर उसने उसे मार डाला। वहीं, आरोपी कल्लू को पुलिस बड़ी ही मुश्किल से पकड़ कर मंडुवाडीह थाने ले गई। थाने में भी उसने जमकर हंगामा किया।

उधर, मंडुवाडीह थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी का मेडिकल करा कर उसे अदालत में पेश किया जाएगा। वहीं राधेश्याम के शव का पंचनामा करा कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया जा रहा है।