(www.arya-tv.com) कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत घर से घूमने की बात कहकर निकले गांव के एक युवक का शव जंगल के पास पेड़ से फंदे पर लटकता मिला। ग्रामीणों ने देखा तो घटना की जानकारी परिजनों व पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
घटनाक्रम के अनुसार महाराजपुर क्षेत्र के नरायनपुर गांव निवासी श्रीकेश पुत्र बदलू ने गांव के पास स्थित बाग में चिलबिल के पेड़ से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
मानसिक तनाव में रहता था युवक
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीकेश बाहर शहर में रहकर नौकरी करता था। एक सप्ताह पहले वह घर आया हुआ था। युवक दो तीन दिनों से मानसिक तनाव में रहता था। आसपास के लोग उससे मानसिक तनाव का कारण पूछते थे, तो वह बात को टाल देता था। हालांकि घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।सुंहैला चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ने बताया कि मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। हालांकि पुलिस घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।