बेटियों ने खेल में दिखाया अपना दम, 50 मीटर की थी दौड़

Bareilly Zone UP

बरेली(www.arya-tv.com) मिशन शक्ति अभियान के तहत बृहस्पतिवार को राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर महिला कल्याण विभाग के तत्वाधान में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। 50 मीटर दौड़ में मंतशा, 100 मीटर दौड़ में निशा और लंबी कूद में प्रतीक्षा अव्वल रही। डीएम ने विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ डीएम नितीश कुमार और सीडीओ चंद्रमोहन गर्ग ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। 50 मीटर दौड़ में दमखोदा की मंतसा प्रथम, नगर क्षेत्र की अंजली सिंह द्वितीय और भुता की मंतसा तृतीय स्थान पर रही। 100 मीटर दौड़ में निशा प्रथम, शीतल द्वितीय और कुसुम लता तृतीय स्थान पर रही।

लंबी कूद में प्रतीक्षा प्रथम, सुमन द्वितीय और बुशर फातिमा तृतीय रहीं। योगा में काजल प्रथम, गायत्री द्वितीय और बबली तृतीय स्थान पर रही। रस्साकशी में आलमपुर जाफराबाद की टीम ने बिथरी चैनपुर की टीम को पराजित किया। कबड्डी में दमखोदा ब्लॉक की टीम प्रथम और क्यारा ब्लॉक की टीम ने दूसरे स्थान पर रही।

डीएम ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं को उनकी रुचि के अनुसार प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मंच दिया जाएगा। खेल के साथ वे अपने स्वास्थ्य और मन को भी मजबूत कर सकेंगी। इस मौके पर एसपी ट्रैफिक राममोहन सिंह, उपनिदेशक महिला कल्याण, जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार, बीएसए विनय कुमार, बीईओ देवेश राय, जिला महिला समन्वयक चंद्रभान यादव, जिला व्यायाम शिक्षक मुकेश कुमार, स्काउट कैप्टन कंचन कनौजिया आदि मौजूद रहीं।