पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ में बदमाश हुआ घायल, 25 हजार रुपये का था इनाम

UP Varanasi Zone

वाराणसी(www.arya-tv.com) दीदारगंज थाना क्षेत्र के बारीडीह गांव के समीप सोमवार की आधी रात में पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में गोली लगने से 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश घायल हो गया। बदमाश के पास से पुलिस ने तमंचा, चोरी की बाइक, पांच एटीएम कार्ड बरामद किया।

दीदारगंज थानाध्यक्ष संजय सिंह व बिलरियागंज थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह मुखबिर की सूचना पर सोमवार को आधी रात बारीडीह गांव के पास घेराबंदी कर खड़े थे। उसी दौरान बाइक सवार 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को आते देख रुकने का इशारा किया। पुलिस की घेराबंदी देख बदमाश फायर कर भागना लगा। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से वह घायल हो गया। घायल बदमाश को गिरफ्तार कर तलाशी ली तो पुलिस ने उसके पास से चोरी की बाइक, तमंचा-कारतूस व पांच एटीएम कार्ड बरामद किया।

पुलिस के अनुसार पकड़ा गया बदमाश नवीन गौतम पुत्र सोचन गौतम ग्राम भादो थाना दीदारगंज का निवासी है। उसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। एसपी सुधीर सिंह ने बताया कि नवीन एटीएम फ्राड है। वह लोगों के एटीएम कार्ड बदल कर व उनका क्लोन तैयार कर उनके खाता से रुपये निकाल लेता था।