(www.arya-tv.com)कैपिटल हिल हिंसा मामले में अमेरिकी अदालत ने सोमवार को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ फैसला सुनाया। डिस्ट्रिक्ट जज डेविड कार्टर ने 6 जनवरी, 2021 के कैपिटल हिल हमले की जांच कर रही कांग्रेस कमेटी की ओर जारी किए गए समन से जुड़े फैसले में ट्रम्प पर गंभीर आरोप लगाया।
अदालत ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कांग्रेस में बाधा डालने और अपनी चुनावी हार को उलटने के लिए अपने वाइस प्रेसिडेंट माइक पेंस पर दबाव डाला। ऐसा करके उन्होंने गुंडागर्दी की। ट्रम्प को शायद पता था कि चुनावी धोखाधड़ी के उनके आरोप निराधार थे, और इसलिए यह साजिश गैरकानूनी थी।
जज ने कहा कि ट्रम्प 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के रिजल्ट्स को पलटने की कोशिशों में शामिल थे। हालांकि, उनके आपराधिक कामों में शामिल होने की ज्यादा संभावना नहीं है। कार्टर ने 44 पन्नों के एक फैसले में कहा- सबूतों के आधार पर अदालत ने इस बात की अधिक संभावना पाई है कि राष्ट्रपति ट्रम्प ने कांग्रेस के ज्वाइंट सेशन को बाधित करने का प्रयास किया।
जज कार्टर ने कहा कि ट्रम्प ने बार-बार पेंस से चुनाव लड़ने वाले राज्यों से इलेक्टोरल कॉलेज के वोटों को बाहर करने को कहा था। तत्कालीन उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने दबाव का विरोध किया और कैपिटल हिल में ट्रम्प समर्थकों को उकसाने के बावजूद कांग्रेस ने बाइडेन को विजेता घोषित किया।
अब आगे क्या होगा ?
संभावना है कि जांच पैनल अमेरिकी न्याय विभाग से ट्रम्प पर आरोप लगाने के लिए कह सकता है। कार्टर और पैनल दोनों के पास ट्रम्प के खिलाफ आपराधिक आरोप लगाने की शक्ति नहीं है। जज के फैसले से अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड पर कैपिटल हिंसा को लेकर ट्रम्प के खिलाफ आरोप लगाने का दबाव बढ़ सकता है। फेडरल लॉ के उल्लंघन के लिए अमेरिकी अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड इस पर फैसला लेंगे।
हिंसा में 5 लोगों की मौत हुई थी
राष्ट्रपति ट्रम्प शायद जानते थे कि काउंटिंग को बाधित करने की योजना गलत थी। इस हिंसा में 5 लोगों की मौत हुई थी। 6 जनवरी को हुई हिंसा के पहले ट्रम्प ने अपने हजारों समर्थकों को संबोधित किया था और इलेक्शन को फ्रॉड बताया था। इसके बाद उनके समर्थकों ने संसद पर हमला बोल दिया था।
कार्टर ने फैसले में लिखा- कैपिटल दंगा तब हुआ जब तत्कालीन उपराष्ट्रपति माइक पेंस और कांग्रेस के दोनों सदनों के सदस्य बाइडेन को चुनाव विजेता के तौर पर प्रमाणित करने के लिए बैठक कर रहे थे।