(www.arya-tv.com) विकास कार्यों में ढिलाई को देखते हुए शुक्रवार शाम को कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने जांच कराकर राजकीय निर्माण निगम के परियोजना प्रबंधक समेत आठ अभियंताओं से जवाब-तलब किया है। सभी को नोटिस जारी करते जबाब देने को कहा गया है। टूरिज्म डेवलपमेंट वर्क ऑफ गोदौलिया चौक टू दशाश्वमेध घाट वाराणसी परियोजना की जांच कमेटी द्वारा करायी थी।
परियोजना प्रबंधक से कमिश्नर ने जवाब-तलब किया
जांच में पाए गये कमियों को दस दिनों के अंदर दुरुस्त कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने के लिए परियोजना प्रबंधक राजकीय निर्माण निगम आरबी सिंह को निर्देशित किया गया था। इसके के बावजूद परियोजना प्रबंधक द्वारा अब तक रिपोर्ट प्रस्तुत न करने को गंभीरता से लेते हुए कमिश्नर ने परियोजना प्रबंधक से जवाब-तलब किया है।
प्रत्येक माह की 25 तारीख तक जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है
आठ अभियंताओं में अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, सिंचाई निर्माण मंडल, सिंचाई कार्य मंडल, नलकूप मंडल, जल निगम को निर्देशित किए जाने के बावजूद भी रिपोर्ट अब तक प्रस्तुत न करने को कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने गंभीरता से लेते हुए नोटिस जारी कर संबंधित अभियंताओं से जवाब-तलब किया है।