वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर CMO ने लगवाया पहला टीका, कहा- यह पूरी तरह से सुरक्षित

UP

(www.arya-tv.com)शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद कोरोनावायरस टीकाकरण का अभियान का शुभारंभ हो गया है। कानपुर के कांशीराम संयुक्त चिकित्सालय में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है। सबसे पहले यहां मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनिल मिश्रा ने टीका लगवाया।

टीका लगवाने के बाद कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। किसी भी भ्रम में ना पड़े और अपनी बारी आने पर वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल मिश्रा के साथ चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. दिनेश सचान और अन्य एडिशनल सीएमओ टीकाकरण करवाया है।

वहीं हैलट अस्पताल में पहला टीका स्वास्थ्य कर्मचारी मोहम्मद सलीम को लगाया गया है। इसी के साथ डफरिन अस्पताल में सबसे पहला टीका वहां के प्रमुख अधीक्षक ने लगवाएंगे और वही वैक्सीनेशन कार्यक्रम में आइएमए, नर्सिंगहोम एसोसिएशन, प्रांतीय चिकित्सक संघ के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया था जो एक एक कर वैक्सीनेशन करवा रहे हैं। वैक्सीनेशन कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर, डीएम आलोक तिवारी, डीआइजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद हैं।