उत्तर प्रदेश में चल रही शीतलहरी के बीच हांड़ कंपा देनी वाली सर्दी का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को राज्य में 12वीं तक के सभी स्कूलों को एक जनवरी तक बंद करने के निर्देश जारी किए हैं। इस क्रम में आईसीएससी, सीबीएससी और यूपी बोर्ड के सभी स्कूलों को एक जनवरी तक बंद करने की हिदायत दी गई है। इसी के साथ निर्देश हैं कि शीतलहर को लेकर सभी अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण पर रहें। सभी जिलों में कंबल और अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करें। कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए, रैन बसेरों में सभी सुविधाएं रहें।
वहीं, मुख्यमंत्री ने रविवार को गोरखपुर में रैन बसेरों के निरीक्षण, वहां कंबल और भोजन वितरण के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि वर्तमान समय में उत्तर भारत और पूरा उत्तर प्रदेश भीषण शीतलहर की चपेट में है। ऐसे में लोगों को प्रतिकूल मौसम में सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है। सीएम ने कहा कि धुंध और कोहरे को देखते हुए अनावश्यक यात्रा से बचें। यात्रा जरूरी हो तो वाहन की गति सीमित रखें। उन्होंने कहा कि भीषण ठंड में भी शरीर को पानी की कमी न होने दें।
योगी ने दी सलाह, प्रतिकूल मौसम में सतर्क और सावधान रहें
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शीतलहर और कोहरे के बीच आम लोगों से खुद और दूसरों को बचाने के लिए कुछ बातों पर ध्यान देने की अपील की है। योगी ने रविवार को गोरखपुर में रैन बसेरों के निरीक्षण, वहां कंबल और भोजन वितरण के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि वर्तमान समय में उत्तर भारत और पूरा उत्तर प्रदेश भीषण शीतलहर की चपेट में है। ऐसे में लोगों को प्रतिकूल मौसम में सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है। सीएम ने कहा कि भीषण शीतलहर से बचें। धुंध और कोहरे को देखते हुए अनावश्यक यात्रा से बचें। यात्रा जरूरी हो तो वाहन की गति सीमित रखें। उन्होंने कहा कि भीषण ठंड में भी शरीर को पानी की कमी न होने दें।
