मानवाधिकार आयोग में पहुंचा नकली प्लेटलेट्स का मामला

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com)  प्रयागराज में नकली प्लेटलेट्स बेचने और खरीदने का सिलसिला नहीं थम रहा है। इसकी शिकायत अब उत्तर प्रदेश मानवाधिकार आयोग तक पहुंच गई है। खराब प्लेटलेट्स चढ़ाने से जिस डेंगू मरीज प्रदीप पांडेय की मौत हुई थी उनके परिजनों की ओर से यह शिकायत मानवाधिकार आयोग से की गई है। रविवार को भेजे गए शिकायती पत्र के जरिए आयोग को यह बताने का प्रयास किया गया है कि प्रयागराज में बड़े पैमाने पर प्लेटलेट्स के नाम पर अवैध कारोबार हो रहा है। यहां खुलेआम दलालों के माध्यम से 3 से 10 हजार रुपए में प्लेटलेट्स बेचा जा रहा है।

“अस्पतालकर्मियों की है मिलीभगत”

आयोग को भेजे गए पत्र में लिखा गया है कि… पीपलगांव स्थित ग्लोबल हास्पिटल में डेंगू मरीज प्रदीप पांडेय को खराब प्लेटलेट्स चढ़ा दिया गया जो अस्पताल संचालक द्वारा मंगाया गया था। इसके लिए 25 हजार रुपए दिए गए थे। इसके बाद प्रदीप पांडेय की मौत हो जाती है। नकली प्लेटलेट्स का कारोबार बड़े पैमाने पर हो रहा है। इसमें अस्पतालकर्मियों की मिलीभगत है, इनकी सांठगांठ से दलाल खुलेआम मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। आयोग इस मामले का संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करे और दोषियों को इसमें सजा दिलाते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाए।