शरीर पर लगे कैमरों से ली जाएगी मनचलों की खबर

International

(Arya news lko-Sachin kumar)अब हमारे देश की बेटियों की  रक्षा के लिए हमारी भारत सरकार ने एक नया कदम उठाया है जिससे हमारी बेटिया सुरछित रह सके इसी चलते ,उत्तर प्रदेश में छेड़छाड़ की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए अब एण्टी रोमियो स्क्वाड से जुड़े पुलिसकर्मियों को कैमरे से लैस किया जाएगा ताकि मनचलों को उनकी हरकत के सुबूत के साथ पकड़ा जाए. सादे कपड़ों में घूमते पुलिसकर्मी ऐसे मनचलों की फोटो लेंगे जो छेड़छाड़ की घटनाओं में शामिल दिखायी देंगे. पहली गलती पर उन्हें आइंदा ऐसा न करने के लिए समझाया जाएगा, लेकिन उनके फोटो को सुरक्षित रख लिया जाएगा और भविष्य में दोबारा गलती करने पर उनके खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी.

 

राज्य के पुलिस महानिदेशक ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को इस बारे में दिशा निर्देश जारी किये गये हैं. एंटी रोमियो स्क्वाड में तैनात पुलिस कर्मियों की डयूटी भी समय समय पर बदलने की भी ताकीद की गयी है ताकि मनचले उन्हें पहचान न सकें. उप्र के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिये हैं कि स्कूल, कालेज, बाजार, मॉल, पार्क, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थलों पर सादे कपड़ों में महिला और पुरूष पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाए, जिनके शरीर पर कैमरे लगे हों, जो जरूरत पड़ने पर छेड़छाड़ जैसी गतिविधियों में शामिल शोहदों की फोटो ले सकें.

 

आदेश में कहा गया है कि प्रत्येक जिले में थानाध्यक्ष, क्षेत्राधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के बालिका विद्यालयों, कालेजों के प्रधानाचार्यों एवं अध्यापकों के सम्पर्क में रहेंगे और लड़कियों के साथ छेड़छाड़ अथवा इसी तरह की आपत्तिजनक हरकतों में शामिल मनचलों के बारे में जानकारी एकत्र करते हुए उनके विरूद्व कार्यवाही करेंगे. शहर के बाहरी इलाकों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी से दूर स्थित बालिका विद्यालयों और कोचिंग संस्थानों को भी एण्टी रोमियो स्क्वाड के कार्यक्षेत्र में लाया जाएगा। महानिदेशक सिंह ने लड़कियों के स्कूल, कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों पर एक शिकायत पेटिका रखने का भी निर्देश दिया है ताकि छेड़छाड़ अथवा मनचलों की बदतमीजी की शिकार कोई भी लड़की अपनी पहचान बताए बिना उसमें अपनी शिकायत डाल सके. इसी तरह पुलिस थानों में भी एक रजिस्टर रखा जाएगा, जिसमें चिन्हित स्थानों पर एण्टी रोमियो स्क्वाड द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण रखा जाएगा.बेटियों की सुरक्षा के लिए सरकार हमेशा ही कोई नई स्कीम निकलती रहती है सरकार की यह पहल कितना काम करती है यह तो तब हीं पता चलेगा जब हमारी बेटियों की छेड़छाड़ में कमी दिखेगी वैसे सरकार की यह पहल काफी अच्छी साबित हो सकती है .