केन्द्र सरकार का बजट लोगों के लिए आय सृजन व आय वृद्धि करने वाला : डॉ. दिनेश शर्मा

Lucknow

दिल्ली । राज्यसभा सांसद एवं यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि राज्यसभा में बजट के समर्थन में चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार का बजट लोगों के लिए आय का सृजन करने तथा आय में वृद्धि करने वाला बजट है। भारत 2026 तक दुनिया की चौथी बडी अर्थव्यवस्था होगा। आज आईएमएफ भी भारत की आर्थिक प्रगति की सराहना कर रहा है।

डॉ. शर्मा ने चर्चा के दौरान कांग्रेस और आप पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस जहां तेजी से विलुप्त हो रही है वही दिल्ली की जनता ने अकड निकाल दी है। कहा जाता है कि कुंभ मेले में लोग बिछड जाते हैं तो दिल्ली के चुनावी कुंभ में यूपी के दो लडके (चुनाव में सपा व कांग्रेस ने विज्ञापन दिया था)भी बिछड गए और दोनो ही एक दूसरे पर आरोप लगा रहे थे। उनका कहना था कि राजनीति में दो चीजे तेजी से कम हो रही हैं पहली व्यक्ति का भरोसा और दूसरी कांग्रेस पार्टी है। कांग्रेस की नीतिया ऐसी रही हैं कि कभी भी गरीब के लिए काम नहीं किया है। कांग्रेस के समय में भी आयकर दरों को कम करने की बात होती थी पर उन्होंने जनता के हित में निर्णय नहीं किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बार में ही जनहित सर्वोपरि रखते हुए 12 लाख तक की आय को कर मुक्त करने के प्रस्ताव को सहमति दी और आज यह हकीकत है।