मतदाता सूची को लेकर सबसे बड़ा भ्रम, पंचायत चुनाव नजदीक आते ही गांवों का माहौल बदला

UP Varanasi Zone

जौनपुर।(www.arya-tv.com) पंचायत चुनाव के नजदीक आने के बाद गांवों में माहौल बदलता जा रहा है। सबसे बड़ा भ्रम तो मतदाता सूची को लेकर ही है। मतदाता सूची में तमाम ऐसे नाम हैं जो पात्र होते हुए भी कट गए हैं।

यही नहीं, कई जगह तो ऐसा भी है कि दूसरे ग्राम पंचायत के मतदाता किसी अन्य ग्राम पंचायत में शामिल हो गए हैं। इसमें बूथ लेबल आफिसर (बीएलओ) व संबंधित आफसेट जहां मतदाता सूची फीडिग का कार्य हुआ है की किसी न किसी स्तर से गड़बड़ी की संभावनाओं से इन्कार नहीं किया जा सकता।

इधर पंचस्थानीय चुनाव कार्यालय सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में संवेदनशील, अतिसंवेदनशील व सामान्य बूथों का रूट चार्ट तैयार करने में लगे रहे। बताया कि चुनाव की तैयारी तेज हो रही है।

राज्य निर्वाचन आयोग का भी प्रयास है कि निर्वाचक नामावली एकदम शुद्ध बने। इसके लिए समय-समय पर गाइडलाइन भी जारी होती रही है। लेकिन, मतदाता सूची में नाम कटने व बढ़ने को लेकर ग्राम पंचायतों में खलबली मची है।