Business शुरू करने का बेहतरीन मौका, कमाई से लेकर इनवेस्‍टमेंट तक का समझें क्या है पूरा गणित

# ## Business

(www.arya-tv.com) दवा की दुकान (PM Jan Aushadhi kendra) खोलना चाहते हैं तो आपके लिए मोदी सरकार अच्‍छी योजना लेकर आई है। सरकार देशभर में मार्च 2024 तक प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 10,000 करने की योजना बना रही है। देश में 10 अक्टूबर, 2021 तक जन औषधि केंद्रों की संख्या बढ़कर 8,366 हो गई है। ये केंद्र देश के 736 जिलों में फैले हैं। इसके जरिए आप अपना PM Jan Aushadhi kendra शुरू कर सकते हैं। इसमें कमाई का भी अच्‍छा फॉर्मूला है और इनवेस्‍टमेंट भी कम है।

Jan Aushadhi Kendra कैसे खुलेगा

Jan Aushadhi Kendra पर जो दवाएं बिकती हैं वे बाजार में मिलने वाली दूसरी दवाओं से 90 फीसद तक सस्ती होती हैं। क्योंकि ये दवाएं Generic हैं। सरकार ने जेनेरिक दवाओं को बढ़ावा देने के लिए जन औषधि केंद्र खोले हैं। इससे लोगों को सस्ती दवाएं मिल रही हैं। रसायन और उर्वरक मंत्रालय की मानें तो जन औषधि केंद्रों के जरिए लोगों को सस्ती दर पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवा मिल रही हैं। PM नरेंद्र मोदी भी यही चाहते हैं।

431.65 करोड़ रुपये की दवाओं की बिक्री

रसायन एवं उवर्रक मंत्रालय ने कहा कि सरकार ने मार्च 2024 तक प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 10,000 करने का लक्ष्य रखा है। इन केंद्रों पर 1,451 दवाएं और 240 सर्जिकल उत्पाद शामिल हैं। प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना के तहत उपलब्ध दवाओं की कीमत ब्रांडेड औषधियों के मुकाबले 50 से 90 प्रतिशत कम होती हैं। मंत्रालय ने कहा कि चालू कारोबारी साल में 10 अक्टूबर, 2021 तक बीपीपीआई (ब्यूरो ऑफ फार्मा पीएसयू ऑफ इंडिया) ने 431.65 करोड़ रुपये की दवाओं की बिक्री की है। इससे देश के नागरिकों को 2,500 करोड़ रुपये की बचत हुई है।