सब्जी विक्रेता से मिलकर एडीजी ने पूछा, कोई परेशानी तो नही जानिए फिर क्या कहा सब्जी वाले ने

Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) बुधवार रात करीब आठ बजे घंटाघर के पास एक सब्जी विक्रेता की दुकान के सामने अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार जाकर खड़े हो गए। उनके साथ अन्य पुलिस अधिकारी भी थे। दुकानदार को अपना परिचय देने के बाद एडीजी ने पूछा आपको यहां की पुलिस से कोई परेशानी तो नहीं। कैसी काम कर रही है, यहां की पुलिस। 

सब्‍जी विक्रेता ने दिया यह उत्‍तर एडीजी को दुकान के सामने देखकर सब्जी विक्रेता सन्न रह गया, लेकिन जब उसे लगा कि उससे पुलिस के विषय में राय ली जा रही है तो उसने बताया कि नहीं कोई कठिनाई नहीं है। एडीजी शाम सात बजे से ही नखास, रेती चौक, घंटा घर क्षेत्र में पैदल गश्त पर निकले थे। इस दौरान वह थोड़ी-थोड़ी दूरी पर आगे बढऩे के दौरान व्यापारियों से मिलते, उनसे उनकी और पुलिस से जुड़ी हुई समस्याओं के विषय में पूछते। एडीजी का यह अभियान करीब नौ बजे तक चला। इस दौरान ठेले-खोमचा व्यापारी सहित बड़े व्यापारियों से भी बातचीत की।