अमेरिकी जेल में 25 साल बिताने के बाद पाया गया निर्दोष,लगे थे ये आरोप

International Uncategorized

(Arya Tv web Desk: Lucknow)

Repoter :Kaushal kishor

अमेरिका की जेल में 25 साल बिताने के बाद एक व्यक्ति निर्दोष पाया गया  और इस वजह से उसे मुआवजा के एक करोड़ डॉलर दिए गए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, फिलाडेल्फिया शहर में बुधवार को मामले को निपटाने में हुए करार ने एक रिकॉर्ड कायम हो गया  है. एंथनी राइट को 1991 के बलात्कार और हत्या मामले में बिना पेरोल के उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी. और बाद में डीएनए जांच के बाद पाया गया कि राइट बेकसूर है.

आपराधिक जांच में डीएनए साक्ष्य को बढ़ावा देने वाला एक समूह इनोसेंस प्रोजेक्ट ने एक बयान में कहा कि राइट पुलिस की खराब जांच प्रक्रिया के पीड़ित हैं. पुलिस ने कथित रूप से राइट को पुलिस द्वारा तैयार लिखित अपराध-स्वीकरण पर हस्ताक्षर नहीं करने पर पीटने की धमकी दी थी. इनोसेंस प्रोजेक्ट ने कहा कि राइट देश में 344वें ऐसे व्यक्ति हैं जो डीएनए जांच में निर्दोष पाए गए.